ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल केस: चिकित्सक के ख‍िलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद, 18 द‍िसंबर को सुनवाई

बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट (Eye Hospital Case In Muzaffarpur CJM Court ) में सरफुद्दीन गांव की रहने वाली उषा देवी के पति छोटन कुमार चौधरी की ओर से आई हॉस्पिटल मामले में 9 लोगों पर परिवाद दायर किया गया है. उषा देवी की आंख की रोशनी जा चुकी है और फिलहाल उनका मुंबई में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Eye Hospital Case In Muzaffarpur CJM Court
Eye Hospital Case In Muzaffarpur CJM Court
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:16 PM IST

मुजफ्फरपुर: आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने का खामियाजा कई मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. 16 लोगों की आंखें निकालनी पड़ी और अब भी कईयों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. उन्हीं में से एक उषा देवी भी हैं,उनकी जिंदगी में भी अंधेरा छा चुका है. अब उषा के पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बोंचहा थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन गांव की रहने वाली उषा देवी के पति छोटन कुमार चौधरी ने आई हॉस्पिटल (Complaint In CJM Court Against Doctor) के डॉक्टर राजा अबू शहमा , डॉक्टर अमित कुमार सहित कुल 9 लोगों पर अपनी पत्नी के आंख को खराब कर दिए जाने के लेकर एक परिवाद दायर किया है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Eye Hospital Case : बड़ा सवाल- आंख तो गई, पर कब मिलेगा मुआवजा ?

छोटन कुमार चौधरी ने बताया कि, उन्होंने अपनी पत्नी का मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 7 अप्रैल को डॉक्टर राजा अबू सहमा के द्वारा करवाया था. जिसके बाद से ही उनकी पत्नी का एक आंख खराब होता चला गया. 21 नवंबर को आईजीआईएमएस पटना के डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से बताया कि, उनकी पत्नी का आंख का ऑपरेशन गलत तरीके से हुआ था.

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट पहुंचा आई हॉस्पिटल केस

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया

"7 अप्रैल को पत्नी के आंख का ऑपरेशन करवाए थे. ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन हो गया. इलाज शुरू हुआ,दवा देने के बाद भी आराम नहीं हुआ. आंख में सूई भी दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब तक लाखों खर्च हो चुका है. अक्टूबर में पत्नी को पटना ले गए तो पता चला कि ऑपरेशन ठीक से नहीं हुआ है. फिलहाल मेरी पत्नी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है."- छोटन कुमार चौधरी, परवादी

अभी फिलहाल छोटन चौधरी की पत्नी मुंबई के कांदिवली हितवर्धक मंडल आंख हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका एक आंख निकाला भी जा सकता है, जिसे लेकर छोटन ने परिवाद दायर किया है. वहीं परिवादी के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि, चिकित्सकीय और मैनेजमेंट की गड़बड़ी के कारण उनके परिवादी की पत्नी का आंख खराब हो गया है. इसे लेकर उन्होंने आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर किया है, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत करते हुए 18 दिसंबर ( Muzaffarpur Eye Hospital Hearing On 18 December) सुनवाई की तिथि निश्चित की है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

"उषा देवी अब भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. इसलिए मुजफ्फपुर के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. धारा 323, 341, 504,406, 420,325, 324,326 और 360/34 के तहत परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर राजा अबू शहमा और डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा दो बार उषा देवी के आंख का ऑपरेशन किया गया था."- कमलेश कुमार, परिवादी अधिवक्ता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने का खामियाजा कई मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. 16 लोगों की आंखें निकालनी पड़ी और अब भी कईयों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. उन्हीं में से एक उषा देवी भी हैं,उनकी जिंदगी में भी अंधेरा छा चुका है. अब उषा के पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बोंचहा थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन गांव की रहने वाली उषा देवी के पति छोटन कुमार चौधरी ने आई हॉस्पिटल (Complaint In CJM Court Against Doctor) के डॉक्टर राजा अबू शहमा , डॉक्टर अमित कुमार सहित कुल 9 लोगों पर अपनी पत्नी के आंख को खराब कर दिए जाने के लेकर एक परिवाद दायर किया है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Eye Hospital Case : बड़ा सवाल- आंख तो गई, पर कब मिलेगा मुआवजा ?

छोटन कुमार चौधरी ने बताया कि, उन्होंने अपनी पत्नी का मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 7 अप्रैल को डॉक्टर राजा अबू सहमा के द्वारा करवाया था. जिसके बाद से ही उनकी पत्नी का एक आंख खराब होता चला गया. 21 नवंबर को आईजीआईएमएस पटना के डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से बताया कि, उनकी पत्नी का आंख का ऑपरेशन गलत तरीके से हुआ था.

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट पहुंचा आई हॉस्पिटल केस

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया

"7 अप्रैल को पत्नी के आंख का ऑपरेशन करवाए थे. ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन हो गया. इलाज शुरू हुआ,दवा देने के बाद भी आराम नहीं हुआ. आंख में सूई भी दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब तक लाखों खर्च हो चुका है. अक्टूबर में पत्नी को पटना ले गए तो पता चला कि ऑपरेशन ठीक से नहीं हुआ है. फिलहाल मेरी पत्नी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है."- छोटन कुमार चौधरी, परवादी

अभी फिलहाल छोटन चौधरी की पत्नी मुंबई के कांदिवली हितवर्धक मंडल आंख हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका एक आंख निकाला भी जा सकता है, जिसे लेकर छोटन ने परिवाद दायर किया है. वहीं परिवादी के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि, चिकित्सकीय और मैनेजमेंट की गड़बड़ी के कारण उनके परिवादी की पत्नी का आंख खराब हो गया है. इसे लेकर उन्होंने आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर किया है, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत करते हुए 18 दिसंबर ( Muzaffarpur Eye Hospital Hearing On 18 December) सुनवाई की तिथि निश्चित की है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

"उषा देवी अब भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. इसलिए मुजफ्फपुर के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. धारा 323, 341, 504,406, 420,325, 324,326 और 360/34 के तहत परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर राजा अबू शहमा और डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा दो बार उषा देवी के आंख का ऑपरेशन किया गया था."- कमलेश कुमार, परिवादी अधिवक्ता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.