ETV Bharat / state

सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों के निधन पर पूर्व सैनिक संघ ने जताया शोक - etv bharat news

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित 13 लोगों के निधन पर मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक संघ ने शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति के मौन भी रखा.

Ex-Servicemen Association expressed grief
पूर्व सैनिक संघ ने जताया शोक
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:47 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक संघ ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया. देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना (Army Helicopter Crash) में आकस्मिक निधन से देश भर में शोक की लहर व्याप्त है. इस दुर्घटना से मर्माहत पूर्व सैनिक संघ की संयुक्त भवन में आकस्मिक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें में सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक प्रकट किया गया और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल फागु चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक संघ ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया. देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना (Army Helicopter Crash) में आकस्मिक निधन से देश भर में शोक की लहर व्याप्त है. इस दुर्घटना से मर्माहत पूर्व सैनिक संघ की संयुक्त भवन में आकस्मिक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें में सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक प्रकट किया गया और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल फागु चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.