ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर एसपी सिन्हा के बेटे का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरपुर में अपहरण

आखिर बिहार में हो क्या रहा है. पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया गया. कांटी में एक प्राइवेट स्कूल के पास से डॉक्टर के बेटे को अपराधियों ने किडनैप कर लिया. अपहरण की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur Etv Bharat
Muzaffarpur Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:28 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना के बिहटा से एक छात्र का अपहरण किया गया. अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही है, इसी बीच मुजफ्फरपुर से एक और बड़ी घटना सामने आई है. मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का अपराधियों ने अपहरण किया है. अपहृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे

डॉक्टर के बेटे का अपहरण : मामला कांटी थाना क्षेत्र का है. डॉक्टर के बेटे की किडनैपिंग के बाद जिले में हड़कंप मचा है. फिलहाल परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी है. जानकारी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि कांटी में एक प्राइवेट स्कूल के पास से कुछ अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर पुत्र का अपहरण किया है.

खींचकर कार में बिठाया और विवेक को ले गए : बताया जाता है कि विवेक कुमार को अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने से कार में जबरन खींच कर बैठाया और बड़े आराम से लेकर निकल गए. अपहरण की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटना पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेनी शुरू कर दी है.

''कांटी थाना इलाके से डॉक्टर पुत्र का अपहरण हुआ है. उस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. तकनीकी जांच भी चल रही है. जल्द ही कामयाबी मिलेगी. पुलिस की टीम सकुशल बरामदगी के लिए लगी हुई है. दो-तीन टीमें पुलिस की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. जो अलग-अलग क्षेत्रों से काम कर रही है. साथ ही साथ विभिन्न पहलुओं पर भी जांच पड़ताल चल रही है.''- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर

पटना से छात्र का हो चुका है अपहरण : सरकार पर विपक्ष बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर हमलावर है और एक बार फिर से बिहार में जंगलराज की वापसी का आरोप लगाया जा रहा है. बिहटा से एक छात्र का अपहरण कर लिया गया और उसी के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज करके अपराधियों ने 40 लाख की फिरौती की मांग की है. पुलिस छात्र का पता लगाने में जुटी है लेकिन अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में अब डॉक्टर पुत्र के अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी है.

मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना के बिहटा से एक छात्र का अपहरण किया गया. अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही है, इसी बीच मुजफ्फरपुर से एक और बड़ी घटना सामने आई है. मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का अपराधियों ने अपहरण किया है. अपहृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे

डॉक्टर के बेटे का अपहरण : मामला कांटी थाना क्षेत्र का है. डॉक्टर के बेटे की किडनैपिंग के बाद जिले में हड़कंप मचा है. फिलहाल परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी है. जानकारी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि कांटी में एक प्राइवेट स्कूल के पास से कुछ अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर पुत्र का अपहरण किया है.

खींचकर कार में बिठाया और विवेक को ले गए : बताया जाता है कि विवेक कुमार को अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने से कार में जबरन खींच कर बैठाया और बड़े आराम से लेकर निकल गए. अपहरण की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटना पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेनी शुरू कर दी है.

''कांटी थाना इलाके से डॉक्टर पुत्र का अपहरण हुआ है. उस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. तकनीकी जांच भी चल रही है. जल्द ही कामयाबी मिलेगी. पुलिस की टीम सकुशल बरामदगी के लिए लगी हुई है. दो-तीन टीमें पुलिस की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. जो अलग-अलग क्षेत्रों से काम कर रही है. साथ ही साथ विभिन्न पहलुओं पर भी जांच पड़ताल चल रही है.''- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर

पटना से छात्र का हो चुका है अपहरण : सरकार पर विपक्ष बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर हमलावर है और एक बार फिर से बिहार में जंगलराज की वापसी का आरोप लगाया जा रहा है. बिहटा से एक छात्र का अपहरण कर लिया गया और उसी के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज करके अपराधियों ने 40 लाख की फिरौती की मांग की है. पुलिस छात्र का पता लगाने में जुटी है लेकिन अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में अब डॉक्टर पुत्र के अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.