मुजफ्फरपुरः जिले में तेज बारिश और बाढ़ के बीच मुख्य सड़कों के टूटने एवं क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुढ़नी प्रखंड के तुर्की सरैया मुख्य मार्ग का है. जहां छाजन पंचायत के पास बन रहे कोठी पुल के बगल में डायवर्सन रोड मंगलवार देर शाम नून नदी की तेज धार में बह गया.
तुर्की और सरैया के बीच सड़क सम्पर्क टूटा
इस मुख्य सड़क के डायवर्सन रोड बहने से फिलहाल तुर्की और सरैया के बीच सड़क सम्पर्क टूट गया है. वहीं डायवर्सन के बहने को लेकर स्थानीय लोगों ने कुढ़नी प्रखंड के प्रशासन पर और पुल बनाने वाले ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है.
लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
वहीं, इलाके के जिला परिषद के प्रतिनिधि की मानें तो पुल के डायवर्जन के संदर्भ में लगातार कुढ़नी के सीओ और इस काम के ठेकेदार को भी सूचना दी गई. लेकिन इसके बाद भी इस डायवर्सन पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसका खामियाजा अब इस इलाके की जनता को झेलना पड़ेगा.