मुजफ्फरपुर: जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कार्य योजना और स्वीप मोटो का अनावरण किया गया. इसका अनावरण जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने किया. इसका उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में मतदाताओं को जागरूक करना है.
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा. ये कार्य विभिन्न माध्यमों के जरिये किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के निमित्त सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से और प्रचार प्रसार के परंपरागत माध्यमों फ्लेक्स, दीवार लेखन , पोस्टर,बैनर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर मतदाताओं को प्रेरित करने की कवायद की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का मेंटेन जरूरी
बता दें कि मुजफ्फरपुर के स्वीप कोषांग के तरफ से इस बार 'मास्क पहनिए, बूथ पर चलिए' अभियान का आगाज किया गया है. स्वीप कोषांग की तरफ से विभिन्न माध्यमों से प्रचार- प्रसार किए जाएंगे. इस क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन करने के लिए आम निर्वाचकों से भी अपील की जाएगी. वे मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें.