ETV Bharat / state

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, दिए गए कई आवश्यक निर्देश

मुजफ्फरपुर के समाहरणालय सभागार में स्थानीय सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की गई.

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:03 PM IST

समाहरणालय सभागार में बैठक
समाहरणालय सभागार में बैठक

मुजफ्फरपुर: जिले के समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद अजय निषाद ने की. इस दौरान बोचहां, मीनापुर, गायघाट, कांटी और साहेबगंज के विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी और नगर महापौर सुरेश कुमार मौजूद रहे.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा
बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की गई. उपस्थित जनप्रतिनिधियों की ओर से सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की अनुपलब्धता जैसे तमाम बिंदुओं को बताया गया. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में एक महिला चिकित्सक की पोस्टिंग की मांग की. जिसके आलोक में सिविल सर्जन ने कहा कि उक्त दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पताही पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी प्रकट की गई. जिसके बाद पर अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

'सभी से अनुरोध है कि जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे विकास कार्य के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग करें. आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन के दिशा में अधिकारी गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. जिससे की आम आम-आवाम लाभान्वित हो सके'.- अजय निषाद, स्थानीय सांसद

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि जिले में कुल 5599 स्वीकृत केंद्रों के विरुद्ध 5599 सेविका 5233 सहायिका का पद स्वीकृत है. जिसके खिलाफ 5455 सेविका और 4875 सहायिका चयनित है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी समीक्षा के क्रम में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पहले और दूसरे फेज को मिलाकर लाभुकों की संख्या 2548 है. जिसमें पहले किश्त 1613 लाभुकों को, दूसरे किस्त 1130 लाभुकों को, तीसरे किश्त 654 लाभुकों को और चतुर्थ किश्त 352 लाभुकों को दे दिया गया है. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के बारे में जानकारी दी गई कि मोबाइल शौचालय वार्ड में स्थापित कर दिया गया है. उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था की गई है. कार्यपालक अभियंता के देख- रेख 30 जगहों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर: जिले के समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद अजय निषाद ने की. इस दौरान बोचहां, मीनापुर, गायघाट, कांटी और साहेबगंज के विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी और नगर महापौर सुरेश कुमार मौजूद रहे.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा
बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की गई. उपस्थित जनप्रतिनिधियों की ओर से सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की अनुपलब्धता जैसे तमाम बिंदुओं को बताया गया. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में एक महिला चिकित्सक की पोस्टिंग की मांग की. जिसके आलोक में सिविल सर्जन ने कहा कि उक्त दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पताही पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी प्रकट की गई. जिसके बाद पर अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

'सभी से अनुरोध है कि जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे विकास कार्य के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग करें. आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन के दिशा में अधिकारी गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. जिससे की आम आम-आवाम लाभान्वित हो सके'.- अजय निषाद, स्थानीय सांसद

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि जिले में कुल 5599 स्वीकृत केंद्रों के विरुद्ध 5599 सेविका 5233 सहायिका का पद स्वीकृत है. जिसके खिलाफ 5455 सेविका और 4875 सहायिका चयनित है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी समीक्षा के क्रम में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पहले और दूसरे फेज को मिलाकर लाभुकों की संख्या 2548 है. जिसमें पहले किश्त 1613 लाभुकों को, दूसरे किस्त 1130 लाभुकों को, तीसरे किश्त 654 लाभुकों को और चतुर्थ किश्त 352 लाभुकों को दे दिया गया है. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के बारे में जानकारी दी गई कि मोबाइल शौचालय वार्ड में स्थापित कर दिया गया है. उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था की गई है. कार्यपालक अभियंता के देख- रेख 30 जगहों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.