मुजफ्फरपुर: बिहार का एक शख्स गलती से देश की सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंच गया. शख्स की पहचान जिले के गायघाट के कमरथू गांव के दिनेश सहनी के रूप में हुआ है. दिनेश के पिता इंद्रजीत कुमार ने सांसद अजय निषाद से मदद की गुहार लगाई थी. हालांकि आज उसे वापस वतन लाने की पहल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय
बताया जाता है कि दिनेश सहनी रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से गुजरात के पोरबंदर गया था. वहां वह एक निजी फिशिंग बोट कंपनी में समुद्र में मछली पकड़ने का काम करता था. एक दिन दिनेश सहनी समुद्र में मछली पकड़ रहा था और गलती से रास्ता भटककर पाकिस्तान पहुंच गया. जहां उसे जासूसी की आशंका में पाकिस्तान की सेना ने उसे पकड़ लिया है.
सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
वहीं, इस सूचना से परिजनों की चिंताएं बढ़ गई. जिसको लेकर दिनेश के पिता ने सांसद से मदद की गुहार लगाई. सांसद ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. सांसद ने बताया कि विदेश मंत्री को लिखे पत्र में दिनेश सहनी को वापस वतन बुलाने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें - मुंगेरः भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती, कई यात्री और पुलिसकर्मी घायल
उचित कदम उठाने की मांग
पत्र में लिखा गया है कि दिनेश नाव से मछली मारने के फेर में गलती से पाकिस्तान पहुंच गया. जहां उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया है. सांसद ने कहा कि समुद्र में भटक जाने की वजह से दिनेश को पकड़ लिया गया है. जिसको लेकर सांसद ने विदेश मंत्री से उचित कदम उठाने की मांग की है.