ETV Bharat / state

छठ में बढ़ी लहठी चूड़ी की मांग, खरीदारों से गुलजार हुई विश्व प्रसिद्ध इस्लामपुर की लहठी मंडी - छठ में लहठी चूड़ी

छठ पूजा में लहठी चूड़ी का खास महत्व होता है. यही वजह है कि मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर में प्रसिद्ध लहठी मंडी (Lahthi mandi in Islampur) खरीदारों से गुलजार है. यहां छठ पूजा के मौके पर खरीदारों की भाड़ी भीड़ उमड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्व प्रसिद्ध इस्लामपुर का लहठी मंडी
विश्व प्रसिद्ध इस्लामपुर का लहठी मंडी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:33 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. वहीं छठ महापर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है. बाजारों में फल और पूजा के अन्य सामानों के अलावा लहठी की भी भारी मांग हो रही है. मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर में प्रसिद्ध लहठी मंडी भी त्योहारों को लेकर गुलजार है. लहठी दुकानदारों का कहना है कि इस साल लहठी खरीदारों की संख्या काफी अधिक है.

ये भी पढ़ें- छठ में लाह लहठी की बढ़ी डिमांड, मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बनायी लहठी काे पहनती हैं सुहागिन

विश्व प्रसिद्ध है मुजफ्फरपुर की लहठी मंडी: बिहार के मुजफ्फरपुर का इस्लामपुर लहठी मंडी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. यहां के लहठी की मांग सालों भर रहती है. फिर चाहे छठ पूजा हो या फिर सावन हर समय यहां लहठी की मांग बनी रहती है. यहां की फैंसी लहठी आमलोगों के साथ-साथ फिल्म स्टार, क्रिकेटर और राजनेता के घरों की महिलाओं की कलाईयों की शोभा बढ़ाती है. इसी कारण मुजफ्फरपुर का इस्लामपुर लहठी मंडी हमेशा चर्चा में रहती है.

छठ में बढ़ जाती है लहठी की मांग: लोक आस्था का महापर्व छठ लहठी मंडी में रौनक लेकर आई है. छठ पूजा में लहठी का खास महत्व होता है. जिस कारण महिलाओं की भीड़ लहठी की खरीदारी के लिए उमड़ रही है. छठ करने वाली महिला के अनुसार लहठी लाह का बनती है, क्योंकि लाह को सीधे जंगलों से लाकर लहठी तैयार की जाती है. इसलिए यह शुद्ध होती है और लहठी का महत्व बढ़ जाता है. गौरतलब है कि छठ में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. जिसको लेकर कई दिनों पहले से ही घरों में साफ-सफाई का काम शुरु कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- कभी दुनिया में मशहूर थी यहां की लहठी, अब बंद होने के कगार पर पूरा कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.