मुजफ्फरपुर : होली के दिन सीढ़ी घाट पर नहाने के क्रम में बूढी गंडक नदी में डूबे दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने 48 घण्टे के बाद सिकंदपुर के श्रीघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी से दोनों बच्चों का शव बरामद किया है.
दरअसल, होली खेलने के दौरान ब्रह्मपुरा इलाके के कुछ लड़के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. इसी क्रम में सिकंदरपुर सीढ़ी घाट के समीप नदी में 3 लड़के डूब गए थे.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में शख्स की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस
जिसमें से एक बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया था. जबकि दो बच्चे डूब गए थे. शव मिलने की सूचना पर सिकंदरपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.