मुजफ्फरपुरः मिठनपुरा में एक रिटायर महिला प्रोफेसर से दिनदहाड़े बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए. यह घटना तब हुई जब एसएसपी क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे.
बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब एमडीडीएम कॉलेज से रिटायर्ड महिला प्रोफेसर बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर लौट रही थी. पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने मिस्कॉट लेन में महिला के हाथ से 50 हजार लूट कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त अधिकारी क्राइम मीटिंग में थे. मामले की उद्भेदन के लिए सिटी एसपी और नगर डीएसपी को निर्देश दे दिए गए हैं.