मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भवानीपुर गांव में छठ पूजा के लिए घाट बनाते समय युवक को मगरमच्छ (Crocodile swallows man in Bagmati river )ने निगल लिया. मृतक की पहचान भवानीपुर के श्रवण कुमार के रूप में की गयी है. चश्मदीदों ने बताया कि घाट की साफ सफाई के बाद वह नदी में स्नान करने के लिए गया था. मौके पर मौजूद अन्य लोग डरकर बचाने नहीं गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से नदी के किनारे मगरमच्छ दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF जवानों ने बचायी जान
पहले भी मगरमच्छ कर चुका है हमलाः ग्रामीणों ने नदी में एक से ज्यादा मगरमच्छ के होने की आशंका जताई. लोगों ने बताया कि इससे पहले भी एक मछुआरे पर मगरमच्छ ने हमला किया था, लेकिन उसकी जान बच गयी थी. हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम घाट पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद युवक की तलाश की जायेगी. पुलिस ने गांव के लोगों को छठ मनाने के लिए नदी के किनारे से दूर रहने का निर्देश दिया है.
लोगों को घाट से दूर रहने का दिया गया निर्देशः पुलिस ने लोगों को मगरमच्छ से सावधान रहने को कहा. पुलिस ने स्थानीय लोगों को निर्देश दिया है कि नदी के पास न जाएं. छठ के दौरान भी नदी से दूर रहने को कहा गया है. इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम को बुलायी गयी है. टीम मगरमच्छ को ढूंढेगी. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद उसे रिहायशी इलाकों से दूर गहरे नदी में छोड़ दिया जाएगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवक की डूबने से मौत हुई है.