मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. इस कड़ी में कांटी थाना क्षेत्र के किशुनगर वार्ड 2 में अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी
काम से लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को मारी गोली
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने काम कर घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. अभी हालत नाजुक बताया जा रहा है. घायल व्यक्ति कांटी थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनगर का निवासी है.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती
पुलिस कर रही है तफ्फीश
दूसरा मामला मोतीपुर में अपराधियों ने लूटकांड में शिक्षक को गोली मार दी थी. आज मुजफ्फरपुर में दो बड़ी अपराधिक घटना हुई है. वहीं, इस पूरे मामले में कांटी पुलिस तफ्फीश कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे.