ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बदमाशों का तांडव, देर रात ढाबा में की लूटपाट.. फायरिंग में कई घायल - Fierce firing at Dhaba

मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने एक ढाबा पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Fierce firing at Dhaba) कर दी. इस दौरान बदमाशों ने ढाबा के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. वहीं, ढाबा से रुपये भी लूट लिए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

ढाबा पर ताबड़तोड़ फायरिंग
ढाबा पर ताबड़तोड़ फायरिंग
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 12:03 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की देर रात एक ढाबा पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर करजा थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा पर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की (Criminals Opened Fire at Dhaba In Muzaffarpur). इस घटना में ढाबा के करीब दर्जनभर कर्मचारी चोटिल हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली

ढाबा पर अपराधियों का तांडव: घटना की सूचना मिलने के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव कर रहे अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को धर दबोचा और एक बाइक भी बरामद किया. पुलिस को जांच पड़ताल के क्रम में दो खोखा भी बरामद हुआ है. ढाबा संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि दिन में दो लड़के आए थे और कुर्सी टेबल को तोड़ दिया था. मना किया गया, जिसके बाद वो खाना खाकर चला गया. देर रात अपने दर्जनों साथियों के साथ हथियार और पिस्टल लेकर आ धमका और ढाबा में कर्मचारियों से मारपीट और जमकर तोड़फोड़ करने लगे.

ढाबा में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग: ढाबा के कर्मचारियों ने बदमाशों का विरोध किया तो सभी अपराधी गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कैश काउंटर से करीब 75 हजार रुपये भी लूट लिया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इधर गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक से 4 युवकों को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक जब्त की है. हमलावर अपराधियों का मुख्य सरगना अंकित कुमार नाम का युवक है, जो पोखरैरा का रहने वाला है. वही अपने दर्जनों साथियों के साथ हमला बोलकर लूटपाट और गोलीबारी की है.

पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा: सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ढाबा थोड़ी देर के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस ने पहुंचते ही 4 अपराधियों को पकड़ लिया. ढाबा संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन लेबर घायल हैं, जो ढाबा पर काम करते थे. उनसभी का इलाज कराया गया है. एक कर्मचारी को काफी ज्यादा चोट है. सिर फट्ठा हुआ है जिसको भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. करजा थाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

"4 युवकों की गिरफ्तारी हुई है. एक बाइक भी बरामद हुआ है. आगे की कार्रवाई चल रही है."- राकेश कुमार, कर्जा थानाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की देर रात एक ढाबा पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर करजा थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा पर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की (Criminals Opened Fire at Dhaba In Muzaffarpur). इस घटना में ढाबा के करीब दर्जनभर कर्मचारी चोटिल हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली

ढाबा पर अपराधियों का तांडव: घटना की सूचना मिलने के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव कर रहे अपराधियों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को धर दबोचा और एक बाइक भी बरामद किया. पुलिस को जांच पड़ताल के क्रम में दो खोखा भी बरामद हुआ है. ढाबा संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि दिन में दो लड़के आए थे और कुर्सी टेबल को तोड़ दिया था. मना किया गया, जिसके बाद वो खाना खाकर चला गया. देर रात अपने दर्जनों साथियों के साथ हथियार और पिस्टल लेकर आ धमका और ढाबा में कर्मचारियों से मारपीट और जमकर तोड़फोड़ करने लगे.

ढाबा में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग: ढाबा के कर्मचारियों ने बदमाशों का विरोध किया तो सभी अपराधी गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कैश काउंटर से करीब 75 हजार रुपये भी लूट लिया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इधर गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक से 4 युवकों को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक जब्त की है. हमलावर अपराधियों का मुख्य सरगना अंकित कुमार नाम का युवक है, जो पोखरैरा का रहने वाला है. वही अपने दर्जनों साथियों के साथ हमला बोलकर लूटपाट और गोलीबारी की है.

पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा: सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ढाबा थोड़ी देर के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस ने पहुंचते ही 4 अपराधियों को पकड़ लिया. ढाबा संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन लेबर घायल हैं, जो ढाबा पर काम करते थे. उनसभी का इलाज कराया गया है. एक कर्मचारी को काफी ज्यादा चोट है. सिर फट्ठा हुआ है जिसको भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. करजा थाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

"4 युवकों की गिरफ्तारी हुई है. एक बाइक भी बरामद हुआ है. आगे की कार्रवाई चल रही है."- राकेश कुमार, कर्जा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.