मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के फकुली ओपी के मनकौली निवासी आरजेडी नेता व पैक्स अध्यक्ष प्रदीप यादव को नक्सली संगठन ने पत्र भेजकर जान बख्शने के एवज में 10 लाख रुपये लेवी की मांग की है. लेवी दो किस्तों में देने को कहा गया है. पत्र मिलने के बाद राजद नेता ने फकुली ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने देर रात दरवाजे पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : वांटेड हार्डकोर नक्सली विकास रजक मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, जिला पुलिस और SSB की कार्रवाई
बेटे और भाई की नक्सली कर चुके हैं हत्या : पीड़ित प्रदीप यादव ने बताया कि 10 साल पहले भी 24 जून 2013 को उसके घर पर नक्सली संगठन ने हमला किया था. इसमें उनके पुत्र और भाई की हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों के जुटने और पुलिस के पहुंचने के कारण प्रदीप बच गए थे. राजद नेता ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि मंगलवार सुबह घर से बाहर दालान की खिड़की में लटका नक्सली संगठन के लेटर पैड पर लिखा पत्र मिला.
"पत्र में मुझको संबोधित करते हुए कहा गया है कि मेरी हत्या सुनिश्चित थी, लेकिन संगठन के रोहित कुमार, अनिल कुमार व अन्य की गिरफ्तारी से क्षति पहुंची है. दिनेश राय की मौत के बदले में प्रदीप राय के पुत्र और भाई की हत्या की गई है. पुत्र और भाई की हत्या से संगठन ने बदला पूरा कर लिया, इसलिए प्रदीप राय की मृत्युदंड की सजा कम कर दी गई".- प्रदीप यादव, पीड़ित
जान बख्शने के एवज में 10 लाख की मांग : प्रदीप ने बताया कि जान बख्शने के एवज में दो किस्त में 10 लाख रुपये देने होंगे. राजी होने पर एरिया कमांडर संजय के मोबाइल पर तीन बार मिस्ड कॉल करना होगा. फोन बंद रहने पर 'आई एम एंग्री' लिखकर एसएमएस करें. पत्र की प्रति भी प्रदीप राय ने आवेदन के साथ पुलिस को सौंपी है. धमकी से पूरे परिवार के दहशत में होने की बात बताई है. पत्र में नॉर्थ बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी की ओर से धमकी दी गई है.
"एक मामला संज्ञान में आया है. फकुली ओपी के मनकौली के एक शख्स से 10 लाख रुपये की मांग की गई है. इसके बाद हमलोगों ने मामला दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने धमकी दी है, लेकिन ऐसा कोई सबूत हमें नहीं मिला है. फिर भी इस पर जल्द से जल्द कर्रवाई की जाएगी." - अभिषेक आनंद, डीएसपी, पश्चिमी मुजफ्फरपुर