मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में झंडे को लेकर विवाद (muzaffarpur flag controversy) सामने आया है. बतौर पुलिस तिरंगा में छेड़छाड़ की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और झंडे को कब्जे में ले लिया गया है. मामला जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के खालीकनगर गौरिहार पंचायत का है. इसकी तस्वीर में भी सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga News: मुहर्रम झंडा लगाने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी, देखें VIDEO
अशोक चक्र की जगह लगाया जांच ताराः तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तिरंगे में अशोक चक्र के बदले चांद तारे को लगा दिया गया है. लोग तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर इसका विरोध कर रहे हैं. यह झंडा पंचायत के गंज गौरिहार गांव के वार्ड 4 में सड़क किनारे किसी ने लगाया है. इस तरह के झंडे फहराने का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद बरियारपुर ओपी प्रशासन कार्रवाई में जुट गई है.
में छेड़छाड़ को लेकर विवाद गहरायाः मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आयी. वीडियो और फोटो की सत्यता की जांच की गई जिसमें तिरंगा में छेड़छाड़ कर उसे फहराने का मामला सही पाया गया है. इस संबंध में बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला आया है. इस मामले मे विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. इधर इस तरीके से राष्ट्रीय झंडा में छेड़छाड़ को लेकर विवाद गहरा गया है.
"इसकी जानकारी मिली है. वीडियो और तस्वीर की जांच में मामला सही पाया गया. झंडे को उतारकर कब्जे में ले लिया गया है. यह किसने किया है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द की कार्रवाई की जाएगी." -चांदनी कुमारी सांवरिया, ओपी प्रभारी, बरियारपुर