ETV Bharat / state

शादी के 2 महीने बाद पति को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची महिला, अब लगाया यौन शोषण का आरोप - मुजफ्फरपुर में यौन शोषण

Muzaffarpur Molestation: मुजफ्फरपुर में एक विवाहित महिला शादी के 2 महीने बाद ही अपने पति से रिश्ता तोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई, जहां प्यार के झांसे में आकर वो यौन शोषण का शिकार हो गई. अब प्रेमी के खिलाफ महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

औराई थाना
औराई थाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 12:03 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला ने अपने बचपन के प्यार की खातिर अपना परिवार पूरी तरह से बर्बाद कर लिया. शादी के 2 महीने बाद ही प्यार में पागल महिला अपने पति से रिश्ता तोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई, जहां प्रेमी ने उसकी कदर ना की और उसका यौन शोषण कर उसे दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया.

प्रेमी ने किया प्रेमिका का यौन शोषणः बताया जाता है कि महिला की शादी पहले दिल्ली में हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी प्रेमी के साथ उसका संपर्क बना रहा. आखिरकार वो अपने पवित्र रिश्ते को ताक पर रखते हुए महज 2 महीने के बाद ही पति से अलग हो गई और अपने गांव पहुंच गई, जिसकी भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने फिर महिला का दिल्ली के लिए टिकट बुक कराया, लेकिन वह अपने परिजन को चकमा देकर पति के पास न जाकर अपने प्रेमी के संग भाग गई.

मामले को लेकर गांव में हुई पंचायतः उसके बाद परिजनों ने कथित अपहरण होने को लेकर थाने में आवेदन दिया. उधर कुछ ही दिनों बाद महिला के घर वापस लौटने के बाद मामले का खुलासा हुआ कि वो प्रेमी संग मुजफ्फरपुर में ही एक किराए के मकान में रह रही थी. 2 रात गुजारने के बाद प्रेमी उसे गांव में छोड़कर भाग गया तो वो घर वापस आ गई. इसके बाद मामले को लेकर लड़के के खिलाफ गांव में पंचायत बैठी.

मामले को रफा-दफा करने का दबावः वहीं पंचायत के दौरान महिला और परिजनों पर 1.50 लाख में मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन महिला नहीं मानी और आरोपी को सजा दिलवाने को लेकर थाने पहुंच गई. प्रेमी के ऊपर यौन शोषण, जान से मारने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. थाने में महिला ने बताया कि 6 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर प्रेमी यौन शोषण करता रहा और कई बार गर्भपात भी करवाया गया.

"पंचायत बैठाई गई, जिसमें 1.50 लाख हमारी इज्जत की कीमत लगाई गई. मुझे न्याय चाहिए प्रेमी के साथ नहीं रहना है"- पीड़ित महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. थानेदार रूपक कुमार का कहना है कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में छात्रा की संदिग्ध मौत, मां ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला ने अपने बचपन के प्यार की खातिर अपना परिवार पूरी तरह से बर्बाद कर लिया. शादी के 2 महीने बाद ही प्यार में पागल महिला अपने पति से रिश्ता तोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई, जहां प्रेमी ने उसकी कदर ना की और उसका यौन शोषण कर उसे दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया.

प्रेमी ने किया प्रेमिका का यौन शोषणः बताया जाता है कि महिला की शादी पहले दिल्ली में हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी प्रेमी के साथ उसका संपर्क बना रहा. आखिरकार वो अपने पवित्र रिश्ते को ताक पर रखते हुए महज 2 महीने के बाद ही पति से अलग हो गई और अपने गांव पहुंच गई, जिसकी भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने फिर महिला का दिल्ली के लिए टिकट बुक कराया, लेकिन वह अपने परिजन को चकमा देकर पति के पास न जाकर अपने प्रेमी के संग भाग गई.

मामले को लेकर गांव में हुई पंचायतः उसके बाद परिजनों ने कथित अपहरण होने को लेकर थाने में आवेदन दिया. उधर कुछ ही दिनों बाद महिला के घर वापस लौटने के बाद मामले का खुलासा हुआ कि वो प्रेमी संग मुजफ्फरपुर में ही एक किराए के मकान में रह रही थी. 2 रात गुजारने के बाद प्रेमी उसे गांव में छोड़कर भाग गया तो वो घर वापस आ गई. इसके बाद मामले को लेकर लड़के के खिलाफ गांव में पंचायत बैठी.

मामले को रफा-दफा करने का दबावः वहीं पंचायत के दौरान महिला और परिजनों पर 1.50 लाख में मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन महिला नहीं मानी और आरोपी को सजा दिलवाने को लेकर थाने पहुंच गई. प्रेमी के ऊपर यौन शोषण, जान से मारने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. थाने में महिला ने बताया कि 6 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर प्रेमी यौन शोषण करता रहा और कई बार गर्भपात भी करवाया गया.

"पंचायत बैठाई गई, जिसमें 1.50 लाख हमारी इज्जत की कीमत लगाई गई. मुझे न्याय चाहिए प्रेमी के साथ नहीं रहना है"- पीड़ित महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. थानेदार रूपक कुमार का कहना है कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में छात्रा की संदिग्ध मौत, मां ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.