ETV Bharat / state

Murder In Muzaffarpur : मासूम के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, जमीन विवाद में सहोदर भाई बना दुश्मन - Bihar News

बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. भाई ने भाई की गला काटकर हत्या उसके मासूम बच्चों के सामने कर दिया और घर से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 3:53 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में भाई ने ही उसके बच्चों के सामने गला काटकर युवक ही हत्या कर दी. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर माई स्थान के समीप रविवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान गोनौर सहनी (32) के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से दबिया बरामद की गई है.

यह भी पढ़ेंः Murder In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक, सोई अवस्था में शख्स की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में हत्याः स्थानीय लोगों के अनुसार गोनौर सहनी तीन भाई में मंझला था. सबसे बड़ा भाई शंकर सहनी और छोटा रवि सहनी है. पूर्व से जमीन विवाद को लेकर गोनौर सहनी और रवि सहनी के बीच विवाद चल रहा था. शेखपुर ढाब में 15 धुर जमीन थी. पांच धुर दादा और दस धुर जमीन मां के नाम पर थी. मां वाली जमीन से 9 धुर जमीन रवि सहनी ने बेच दिया था, जिसका गोनौर सहनी और शंकर सहनी ने विरोध कर दाखिल खारिज को रद्द करा दिया था. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

मासूम बच्चों के सामने हत्याः मृतक के परिजनों ने शेखपुर ढाब के रवि सहनी और छोटा भाई रवि सहनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मासूम बच्चों के सामने गला काटकर हत्या कर दी गई. बच्चों ने बताया कि 'पहले गमछा से गला को बांध दिया, फिर गला काट दिया.' परिजनों के अनुसार गोनौर सहनी ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. एक बेटा और दो बेटी है. पत्नी आरती देवी पिछले डेढ़ महीनों से मायके में थी.

"पहले भी हत्या की धमकी दी जा चुकी है. कई बार मारपीट भी हुई. रविवार की देर रात बच्चों के सामने हत्या कर दी गई. विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की." -बॉबी, मृतक का भतीजा

पहले भी हो चुका है विवादः भतीजा बॉबी ने बताया कि दादी के नाम पर जमीन थी. उसको छोटे चाचा बेच दिए थे. इससे पहले भी मम्मी का हाथ और मंझला चाचा को चाकू मार दिया था. हमलोग थाना में भी गए थे, लेकिन कोई सुना. जिसके बाद रविवार की रात चाचा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की बड़ी भौजाई तारा देवी ने बताया कि आवेदन देने पर भी कोई नहीं सुना. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"भाई रवि सहनी व अन्य के द्वारा गोनौर सहनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जमीन विवाद का मामला पूर्व से चल रहा था. घटनास्थल से दबिया बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हैं." -रोहन कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में भाई ने ही उसके बच्चों के सामने गला काटकर युवक ही हत्या कर दी. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर माई स्थान के समीप रविवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान गोनौर सहनी (32) के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से दबिया बरामद की गई है.

यह भी पढ़ेंः Murder In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक, सोई अवस्था में शख्स की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में हत्याः स्थानीय लोगों के अनुसार गोनौर सहनी तीन भाई में मंझला था. सबसे बड़ा भाई शंकर सहनी और छोटा रवि सहनी है. पूर्व से जमीन विवाद को लेकर गोनौर सहनी और रवि सहनी के बीच विवाद चल रहा था. शेखपुर ढाब में 15 धुर जमीन थी. पांच धुर दादा और दस धुर जमीन मां के नाम पर थी. मां वाली जमीन से 9 धुर जमीन रवि सहनी ने बेच दिया था, जिसका गोनौर सहनी और शंकर सहनी ने विरोध कर दाखिल खारिज को रद्द करा दिया था. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

मासूम बच्चों के सामने हत्याः मृतक के परिजनों ने शेखपुर ढाब के रवि सहनी और छोटा भाई रवि सहनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मासूम बच्चों के सामने गला काटकर हत्या कर दी गई. बच्चों ने बताया कि 'पहले गमछा से गला को बांध दिया, फिर गला काट दिया.' परिजनों के अनुसार गोनौर सहनी ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. एक बेटा और दो बेटी है. पत्नी आरती देवी पिछले डेढ़ महीनों से मायके में थी.

"पहले भी हत्या की धमकी दी जा चुकी है. कई बार मारपीट भी हुई. रविवार की देर रात बच्चों के सामने हत्या कर दी गई. विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की." -बॉबी, मृतक का भतीजा

पहले भी हो चुका है विवादः भतीजा बॉबी ने बताया कि दादी के नाम पर जमीन थी. उसको छोटे चाचा बेच दिए थे. इससे पहले भी मम्मी का हाथ और मंझला चाचा को चाकू मार दिया था. हमलोग थाना में भी गए थे, लेकिन कोई सुना. जिसके बाद रविवार की रात चाचा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की बड़ी भौजाई तारा देवी ने बताया कि आवेदन देने पर भी कोई नहीं सुना. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"भाई रवि सहनी व अन्य के द्वारा गोनौर सहनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जमीन विवाद का मामला पूर्व से चल रहा था. घटनास्थल से दबिया बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हैं." -रोहन कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.