मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना हुई है. अपराधियों ने एक शख्स को सिर में गोली मारी है. बताया जाता है कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में गोलीबारी की घटना हुई है. इसके बाद गोली लगने से घायल व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान उदित कुमार सहनी के रूप में हुई है. घायल शख्स मूल रूप से चांद परना गाव मीनापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: चांदनी चौक के पास देर रात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
युवक को सिर में मारी गोली : जैसे ही युवक को गोली मारी गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास अफरातफरी मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना अहियापुर थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां उस शख्स का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उदित को पीछे से सिर में गोली मारी है.
घटना के कारणों का नहीं चल पाया पता : बता दें कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. घटना क्यों और कैसे हुई इस बारे में अभी पूरा पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर अहियापुर थानेदार इंस्पेक्टर रोहन कुमार ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसकी पहचान हो गई है. मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
"सलेमपुर में गोलीबारी की सूचना मिली थी. इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. गोली लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा".- रोहन कुमार, थानेदार, अहियापुर थाना