मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन ने चमकी बुखार से लड़ने के लिए कमर कस ली है. डीएम प्रणव कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल में इसको लेकर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया. डीएम ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया. इस नंबर पर फोन कर चमकी से जुड़ी जानकारियां और सूचनाएं कंट्रोल रूम में दी जा सकती हैं. इसके साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति, चमकी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम और अन्य चीजें का फीडबैक भी लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- खादी ग्रामोद्योग कोल्हू से परंपरागत विधि से तैयार कर रहा सरसों का तेल, लोगों में बढ़ी डिमांड
पूरे सीजन काम करेगा कंट्रोल रूम
चमकी बुखार से लड़ने और जागरूकता फैलाने के लिए स्टीकर का अनावरण किया गया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि पूरे गर्मी के मौसम तक कंट्रोल रूम काम करेगा. हमलोग प्रयास करेंगे को लोगों को एईएस के प्रति जागरूक किया जाए.
"जिला प्रशासन की कोशिश है कि एईएस के मामले कम से कम सामने आएं. अगर कोई मामला सामने आता भी है तो बीमार बच्चे को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले और बच्चे को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी की है."- प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर