ETV Bharat / state

उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार के विरोध के बाद पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल - पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा

बोचहा विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार किए जाने को लेकर नाराज है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बोचहा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का लगातार विरोध हो रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार किए जाने को लेकर खफा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा से मिलने उनके आवास पहुंच गए. जानकारों की माने तो चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध से नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बीजेपी सभी को एकजुट करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: बोचहा विधानसभा उपचुनाव: BJP और VIP आमने-सामने, दोनों ने सीट पर ठोका दावा

आपसी कलह दूर करने का प्रयास: कार्यकर्ताओं का विरोध ना सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को सहना पड़ रहा है, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के सामने भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा (EX Minister Suresh Sharma) को दरकिनार करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद पार्टी को चुनाव में नुकसान होने का डर सताने लगा. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आपसी कलह दूर करने के लिए प्रयास में जुट गए है. इससे यह भी जाहिर हो गया कि पार्टी को अब समझ आने लगा है कि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार करना चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है.

कितना कारगर होगा बीजेपी का प्रयास: बता दें कि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा किसी भी चुनाव प्रचार या कैंपेन में नहीं दिखे है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच निगेटिव मैसेज गया है. कार्यकर्ता एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का लगातार विरोध कर रहे है. महज कुछ घंटों बाद यानि कि 12 अपैल को मतदान होना है. ऐसे में आखिरी समय में बीजेपी का यह प्रयास कितना कारगार साबित होता है, यह चुनाव के परिणाम से समझ आ जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक क्षेत्र के 350 मतदान केंद्रों पर होना है.

यह भी पढ़ें: बोचहा विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी LJP(R), कहा- BJP के खिलाफ भी उतारेंगे उम्मीदवार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुजफ्फरपुर: बोचहा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का लगातार विरोध हो रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार किए जाने को लेकर खफा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा से मिलने उनके आवास पहुंच गए. जानकारों की माने तो चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध से नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बीजेपी सभी को एकजुट करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: बोचहा विधानसभा उपचुनाव: BJP और VIP आमने-सामने, दोनों ने सीट पर ठोका दावा

आपसी कलह दूर करने का प्रयास: कार्यकर्ताओं का विरोध ना सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को सहना पड़ रहा है, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के सामने भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा (EX Minister Suresh Sharma) को दरकिनार करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद पार्टी को चुनाव में नुकसान होने का डर सताने लगा. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आपसी कलह दूर करने के लिए प्रयास में जुट गए है. इससे यह भी जाहिर हो गया कि पार्टी को अब समझ आने लगा है कि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार करना चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है.

कितना कारगर होगा बीजेपी का प्रयास: बता दें कि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा किसी भी चुनाव प्रचार या कैंपेन में नहीं दिखे है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच निगेटिव मैसेज गया है. कार्यकर्ता एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का लगातार विरोध कर रहे है. महज कुछ घंटों बाद यानि कि 12 अपैल को मतदान होना है. ऐसे में आखिरी समय में बीजेपी का यह प्रयास कितना कारगार साबित होता है, यह चुनाव के परिणाम से समझ आ जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक क्षेत्र के 350 मतदान केंद्रों पर होना है.

यह भी पढ़ें: बोचहा विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी LJP(R), कहा- BJP के खिलाफ भी उतारेंगे उम्मीदवार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.