मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में एक महिला ने एक सिपाही पर ब्लैकमेल ( Constable Blackmail To Woman ) करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह उसे कॉल कर देर शाम मिलने को बुलाता है. कहता है कि अगर अकेले में मिलोगी, तब ही तुम्हारी फोटो डिलीट करूंगा.
महिला का आरोप है कि इस दौरान वह कहता है कि अगर अधिक तेज बनोगी तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. महिला का कहना है कि सिपाही के इस हरकत से वह मानसिक तनाव में है. जानकारी के अनुसार, आरोपी सिपाही अहियापुर थाने में तैनात है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग भाई के सामने बहन से करवाते थे गंदा काम, 'वो' वाला फोटो भेज तय करते थे रेट
पीड़ित महिला के अनुसार, बाइक चोरी के आरोप में पुलिस उसके घर में छापेमारी की थी. इस दौरान उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया. उसी दौरान आरोपी सिपाही ( जिसका नाम रवि रंजन बताया जा रहा है ) ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी. अब उसे फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है.
महिला का कहना है कि आरोपी सिपाही वाट्सऐप नंबर पर मैसेज भी करता था. उसने उसकी तस्वीर भी भेजी थी और अश्लील बातें लिखी थी. हालांकि बाद में उसने इसे डिलीट कर लिया था. महिला का दावा है कि उसके कुछ मैसेज उसके वॉट्सऐप में अभी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा फिर बीयर की बोतल घुसा दिया
महिला के अनुसार, आरोपी फोन कर कहता है 'शाम होने के बाद अकेले सड़क के किनारे मिलो. अकेले ही आना, कोई चालाकी मत करना. इस पर महिला पूछती है कि वहां आने से क्या होगा. इस पर आरोपी पुलिस वाला कहता है कि आओगी तब हम बताएंगे, फोटो डिलीट करने के लिए तुम्हें कुछ देना होगा. इस पर महिला पूछती है कि क्या देना होगा... पैसे? इस पर उसने कहा कि आने के बाद बताएंगे.'