मुजफ्फरपुर: मानसून के दस्तक देते ही बागमती नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के साथ कटाव शुरू हाे गया है. प्रखंड के बलौर निधि पंचायत के बलौर गांव के पास ग्राम सुरक्षा बांध में बागमती नदी ने कटाव शुरू कर दिया है. इसके कारण नदी के आस-पास बसे ग्रामीण दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चक्रवाती तूफान यास का असर, बागमती नदी उफनाई, पीपा पुल टूटा
बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि
बताया जा रहा है कि बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकाउ यादव ने बताया कि पिछले साल सीओ के जांच रिपोर्ट की सूचना पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने स्थलीय जांच की थी. समय बीत गया लेकिन आज तक बाढ़ पूर्व कटाव रोकने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है.
ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार
कटाव रोकने के लिए डीएम और जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से ग्रामीणों ने व्हाट्सएप पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि सीओ का फोन अब तक बंद बता रहा है. वहीं, बीडीओ डा. विमल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही समस्या का सामाधान कर लिया जाएगा.