मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड की प्रमुख को दिल्ली का न्योता मिला है. उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुलाया गया है. बेहतर कार्य करने को लेकर प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती को आमंत्रण दिया गया है. वे 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल रहेंगी.
औराई प्रखंड प्रमुख को मिला दिल्ली का न्योता: इसमें औराई की प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती के अलावा राज्यभर के मुजफ्फरपुर समेत सात जिलों से चार प्रमुख और तीन मुखिया का चयन हुआ है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रभाष चंद्र झा, परियोजना प्रबंधक, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र पटना को नामित किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का मिलेगा मौका: प्रखण्ड प्रमुख अनामिका भारती ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करती हैं.
"अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था और इलाज की सुविधा मिले इसका लगातार जायजा लेती रहती हूं. पहले भी मुझे वर्कशाप में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली बुलाया जा चुका है."-अनामिका भारती,प्रखंड प्रमुख,औराई
घूम-घूमकर लोगों को करती हैं जागरूक: अनामिका भारती दो साल से प्रमुख के पोस्ट पर हैं. गांव-गांव में घूमकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं. अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करती हैं. अनामिका अक्सर अस्पतालों की व्यवस्थाओं और इलाज की सुविधा का जायजा लेती रहती हैं.
पटना की महिला सफाई कर्मियों को भी मिला है न्योता: बता दें कि पटना के सफाई कर्मियों को भी दिल्ली के परेड में शामिल होने का मौका मिला है. पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से जिन महिलाओं को दिल्ली भेजा जा रहा है, उनमें रानी देवी, तेतरी देवी, रिंकू देवी, इंदु देवी के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
छपरा की दो सफाई कर्मियों को दिल्ली की गणतंत्र परेड देखने का निमंत्रण, अतिथि के तौर पर आया बुलावा
दिल्ली की गणतंत्र परेड देखने पटना की महिला सफाईकर्मियों को निमंत्रण, अतिथि के तौर पर आया बुलावा
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुई गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल, देखें वीडियो
दिल्ली की कड़ाके की ठंड में सैनिकों ने किया 75वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए ड्रेस रिहर्सल
Invitation To Biden: पीएम मोदी ने बाइडेन को 2024 गणतंत्र दिवस समारोह का न्योता दिया : गार्सेटी