मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आईसीयू वार्ड का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया. वहीं, पीसी के दौरान अश्विनी चौबे भड़क उठे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उनसे माइक लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मंत्री जी का हाथ छिटकते हुए माइक नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपको व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं है. इस दौरान हर्षवर्धन ने दो से तीन बार माइक लेने की कोशिश की. वहीं, बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चौबे का मुंह ही देखते रहे.
क्यों भड़के चौबे
एसकेएमसीएच सभागार में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्ध मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि आपके स्वास्थ्य राज्य मंत्री बिहार से है. लेकिन वे मुजफ्फरपुर आने के बदले भागलपुर में राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गए. इतने पर अश्वनी चौबे भड़क गए और उन्होंने हर्षवर्ध के हाथ से माइक छीन लिया.