ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: दो गुटों के विवाद में मारपीट और उपद्रव, आगजनी के बाद पुलिस कर रही कैंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में आपस में विवाद में हो गया. इसी विवाद में बात बढ़ी और लोगों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच मारपीट के बाद लोगों ने आगजनी कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी . साथ ही गांव के आसपास इलाके में कैंप कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मारपीट और आगजनी (Arson After a Fight in Muzaffarpur) हुई. सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बखरी गांव के स्थानीय चौक पर कुछ उपद्रवियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. साथ ही उन बदमाशों ने पत्थरबाजी भी की. सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को खदेड़ कर घटनास्थल से भगाया और दोनों पक्षों को शांत करा दिया.

ये भी पढें- Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

चार घंटे बाद शांत हुआ माहौल: बताया जाता है कि पुलिस की करीब 4 घंटे मेहनत के बाद ही मामले में तत्काल सफलता मिली. फिलहाल पुलिस ने गांव के आसपास के इलाकों में कैंपिंग करने में जुटी है. पुलिस की ओर से यहां पर किसी भी अनहोनी से बचने के कारण हर संभव एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे. पुलिस ने साथ ही उपद्रवियों पर भी नजर रखी है. साथ ही पुलिस इन बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है.

मारपीट के कारण हुआ विवाद: रामनवमी जुलूस के दिन दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था. उसी मारपीट में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई थी. जबकि उस समय यह मामला शांत हो गया था. तीन चार दिनों के बाद अचानक फिर शनिवार की रात में मारपीट करने वाले लड़के आमने-सामने होकर मारपीट करने लगे. उसी समय एक ऑटो चालक गांव में एक महिला को लेकर घुस रहा था. तभी चालक ने देखा कि गांव में अगलगी और मारपीट का माहौल है. तभी उसने ऑटो को वापस किया. इसके वाबजूद ऑटो सवार महिला के सिर में गहरी चोट लग गई. इस कारण वहां का माहौल और ज्यादा बिगड़ गया.

"देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और आगजनी के साथ तोड़फोड़ की घटना हुई. सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया. इस मारपीट को शांत कराने के बाद भी पुलिस वाले इलाकों में कैंप कर रहे".- विजय कुमार राय, सरपंच, रामपुर बखरी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मारपीट और आगजनी (Arson After a Fight in Muzaffarpur) हुई. सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बखरी गांव के स्थानीय चौक पर कुछ उपद्रवियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. साथ ही उन बदमाशों ने पत्थरबाजी भी की. सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को खदेड़ कर घटनास्थल से भगाया और दोनों पक्षों को शांत करा दिया.

ये भी पढें- Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

चार घंटे बाद शांत हुआ माहौल: बताया जाता है कि पुलिस की करीब 4 घंटे मेहनत के बाद ही मामले में तत्काल सफलता मिली. फिलहाल पुलिस ने गांव के आसपास के इलाकों में कैंपिंग करने में जुटी है. पुलिस की ओर से यहां पर किसी भी अनहोनी से बचने के कारण हर संभव एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे. पुलिस ने साथ ही उपद्रवियों पर भी नजर रखी है. साथ ही पुलिस इन बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है.

मारपीट के कारण हुआ विवाद: रामनवमी जुलूस के दिन दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था. उसी मारपीट में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई थी. जबकि उस समय यह मामला शांत हो गया था. तीन चार दिनों के बाद अचानक फिर शनिवार की रात में मारपीट करने वाले लड़के आमने-सामने होकर मारपीट करने लगे. उसी समय एक ऑटो चालक गांव में एक महिला को लेकर घुस रहा था. तभी चालक ने देखा कि गांव में अगलगी और मारपीट का माहौल है. तभी उसने ऑटो को वापस किया. इसके वाबजूद ऑटो सवार महिला के सिर में गहरी चोट लग गई. इस कारण वहां का माहौल और ज्यादा बिगड़ गया.

"देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और आगजनी के साथ तोड़फोड़ की घटना हुई. सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया. इस मारपीट को शांत कराने के बाद भी पुलिस वाले इलाकों में कैंप कर रहे".- विजय कुमार राय, सरपंच, रामपुर बखरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.