ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बनेगा 100 बेड वाला एक और कोविड केयर सेंटर, DM ने बैठक कर दी जानकारी - कोविड सेंटर

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:05 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने भी भाग लिया.

300 से ज्यादा केस एक्टिव
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना के 1,100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें से अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 300 से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि अधिकतर मामले बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि गंभीर मामलों से जुड़े मरीजों को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में रखा जा रहा है.

सभी मरीजों को दिया जा रहा कोरोना किट
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से सभी कोरोना मरीजो को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जो कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे है. उन्हें कई प्रकार की दवाइयों के साथ दो मास्क भी दिए जा रहे है. वहीं जो सीवियर मामले हैं उन्हें 100 बेड के बनाये गए अस्पताल में रखा जा रहा है. अभी तक जिले में कुल 4 ऐसे केस भर्ती है.

बनाया जा रहा एक और 100 बेड वाला कोविड केअर अस्पताल
वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिले में एक और जगह पर 100 बेड के संभावित कोविड केअर अस्पताल तैयार करने के लिए काम हो रहा है. इसके शुरू होने से जिले में कोरोना मरीजों के लिए 400 बेड की क्षमता रहेगी.

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने भी भाग लिया.

300 से ज्यादा केस एक्टिव
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना के 1,100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें से अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 300 से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि अधिकतर मामले बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि गंभीर मामलों से जुड़े मरीजों को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में रखा जा रहा है.

सभी मरीजों को दिया जा रहा कोरोना किट
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से सभी कोरोना मरीजो को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जो कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे है. उन्हें कई प्रकार की दवाइयों के साथ दो मास्क भी दिए जा रहे है. वहीं जो सीवियर मामले हैं उन्हें 100 बेड के बनाये गए अस्पताल में रखा जा रहा है. अभी तक जिले में कुल 4 ऐसे केस भर्ती है.

बनाया जा रहा एक और 100 बेड वाला कोविड केअर अस्पताल
वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिले में एक और जगह पर 100 बेड के संभावित कोविड केअर अस्पताल तैयार करने के लिए काम हो रहा है. इसके शुरू होने से जिले में कोरोना मरीजों के लिए 400 बेड की क्षमता रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.