मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रह है. इसी क्रम में एसएसबी और मुजफ्फरपुर पुलिस ने दियारा में लूट की बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में आज तक नहीं पहुंचा 'विकास', मुलभूत सुविधाएं तक नहीं
'गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार कट्टा, दो रायफल और करीब एक दर्जन कारतूस बरामद किया गया है. यह सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. जिन्हे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.'- जयंतकान्त, एसएसपी
ये भी पढ़ें- पटना: मंदिर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस
लूट की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि मुजफ्फरपुर पुलिस को शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से सफलता हाथ लगी है. पहली कार्रवाई साहेबगंज और दूसरी सफलता बोचहां से की गई है. जहां एक कारोबारी से लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.