मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू जीरो माइल चौक के पास पटना नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. वहीं, छापेमारी में तेल के टैंकर में छुपाकर रखे 550 किलो गांजा के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. कारोबारी गांजा को अगरतला से रक्सौल ले जा रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मामले की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज्वाइंट निदेशक त्रिलोकीनाथ सिंह ने बताया कि ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि अगरतला से तेल टैंकर में छुपाकर भारी मात्रा में गांजा रक्सौल ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एनसीबी की टीम ने जीरो माइल चौक पर घेड़ाबंदी बनाकर टैंकर और चार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में गांजे के सप्लायर और रिसीवर दोनों पकडे गए हैं. वहीं, तस्करी में उपयोग किये जाने वाले तेल टैंकर के ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है.
जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
गिरफ्तार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला है, तो वही एक व्यक्ति सुपौल का रहने वाला है. वहीं, एनसीबी की टीम इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.