मुजफ्फरपुर: जिले में 32 एनसीसी बिहार बटालियन के तत्वावधान में टाउन उच्च विद्यालय हाजीपुर में 50 छात्रों का चयन ए सर्टीफिकेट कोर्स के लिए किया गया. इसके लिए जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल बाॅबी जसरोटिया, सेना मेडल ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी उन्हें नर्सरी की तरह संवारता है और आत्म निर्भर बनने में पूरी तरह से मदद करता है.
कर्नल बाॅबी जसरोटिया ने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं है. आप जो सोचते हैं वो आप कर सकते हैं. जो आप कर सकते हैं वो सोचने की ताकत आपको अपने अन्दर लानी है. सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी काबिलियत से ही सेना जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में आ सकते हैं. कोई भी बाहरी व्यक्ति सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रभावित नहीं कर सकता है.
जारी है नामांकन
मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने एनसीसी कैडेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी ए, बी और सी सर्टीफिकेट के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अभी ए और बी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए बहाली जोर-शोर से चल रही है. सी सर्टीफिकेट कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी. चयन प्रक्रिया बिलकुल पारदर्शी है. किसी भी तरह के बहकावे में न आएं. सेना में और अर्धसैनिक बलों में भर्ती में इससे बहुत ज्यादा मदद होती ही है. साथ ही एक अच्छा इन्सान बनने में मदद मिलती है.
ये है पूरी प्रक्रिया
बता दें कि सेना की एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारक युवक को रिटेन परीक्षा नहीं देनी पड़ती है. इतना ही नहीं इससे ट्रेनिंग पीरियड और प्रोमोशन में बहुत ज्यादा मदद मिलती है. इसलिए जो भी युवक एनसीसी कैडेट जॉइन करता है उसे सी सर्टिफिकेट तक ले लेना चाहिए. लेकिन बहुत से युवा बीच में ही छोड़ देते हैं ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होगा. मौके पर एनसीसी कैडेट रहे छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. वहीं 28 सितम्बर को एसआर के सरमस्तपुर उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर में ए सर्टीफिकेट कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए दौड़, बीम, पुश अप, सीट अप और लिखित परीक्षा पूरी की जाएगी.