ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर DTO कार्यालय में बन रहा था फर्जी RC, छापेमारी में 3 कर्मियों की गिरफ्तारी - मुजफ्फरपुर लेटेस्ट न्यूज

एएसपी के आदेश पर काटी थाने की पुलिस ने डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिसमें डीटीओ कार्यालय के कर्मियों की भी फर्जीवाड़े में संलिप्तता सामने आई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: कांटी पुलिस ने डीटीओ कार्यालय में चोरी की गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार किये जाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की ओर से किये गए खुलासे में कर्मियों की भी मिली भगत सामने आयी है. यह कार्रवाई एएसपी सईद इमरान मसूद के नेतृत्व में की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है'

फर्जीवाड़े को लेकर डीटीओ कार्यालय में छापेमारी
बताया जा रहा है कि काटी थाने की पुलिस ने फर्जीवाड़े को लेकर डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिसमें डीटीओ कार्यालय के कर्मियों की भी फर्जीवाड़े में संलिप्तता सामने आई है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा था. जिनके पास से लूटी हुई गाड़ियां भी जब्त की गई थी. जिसके कागजात डीटीओ कार्यालय से फर्जीवाड़ा से बना दिए गए थे. इसी मामले को लेकर पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी की.और तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

फर्जीवाड़े के मामले में कार्रवाई
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी सईद इमरान ने कहा कि यहां दलालों की ओर से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इसको लेकर छापेमारी की गई थी. कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी जिन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं वह यहां से उन गाड़ियों के नंबर पर टेंपरिंग करते हैं. पूरे मामले को लेकर डीटीओ रजनीश कुमार लाल ने बताया कि मैं अपने चेंबर में था. मुझे जानकारी मिली कि हमारे कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है.

मुजफ्फरपुर: कांटी पुलिस ने डीटीओ कार्यालय में चोरी की गाड़ियों का नया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार किये जाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की ओर से किये गए खुलासे में कर्मियों की भी मिली भगत सामने आयी है. यह कार्रवाई एएसपी सईद इमरान मसूद के नेतृत्व में की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है'

फर्जीवाड़े को लेकर डीटीओ कार्यालय में छापेमारी
बताया जा रहा है कि काटी थाने की पुलिस ने फर्जीवाड़े को लेकर डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिसमें डीटीओ कार्यालय के कर्मियों की भी फर्जीवाड़े में संलिप्तता सामने आई है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा था. जिनके पास से लूटी हुई गाड़ियां भी जब्त की गई थी. जिसके कागजात डीटीओ कार्यालय से फर्जीवाड़ा से बना दिए गए थे. इसी मामले को लेकर पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी की.और तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

फर्जीवाड़े के मामले में कार्रवाई
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी सईद इमरान ने कहा कि यहां दलालों की ओर से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इसको लेकर छापेमारी की गई थी. कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी जिन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं वह यहां से उन गाड़ियों के नंबर पर टेंपरिंग करते हैं. पूरे मामले को लेकर डीटीओ रजनीश कुमार लाल ने बताया कि मैं अपने चेंबर में था. मुझे जानकारी मिली कि हमारे कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.