मुजफ्फरपुर: जिले के औराई इलाके के बागमती नदी में नहाने के दौरान में दो बच्चे डूबे गये. घटना की सूचना के बाद बागमती नदी के घाट पर लोगों को जमावड़ा हो गया. लोगों की सूचना के बाद प्रशासन द्वारा भेजी गयी गोताखोरों की टीम की मदद से शवों की तलाश हो रही है.
ये भी पढ़ें : लालू यादव को जमानत मिली तो मुजफ्फरपुर में भी मना जश्न, विधायक ने बताया न्याय की जीत
नहाने के दौरान हुआ हादसा
घटना औराई थाना क्षेत्र के बैदौल गांव की है, जहां दोपहर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद पीड़ित बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. प्रखंड के दो गोताखोरों की मदद से स्थानीय प्रशासन शवों की तलाश कर रहा है. लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 अतिरिक्त बेड
बच्चों की तलाश जारी
गोताखोरों की टीम शवों की तलाश कर रही है लेकिन देर शाम तक दोनों बच्चों के शवों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. औराई अंचल अधिकारी ज्ञानेंदू ने बताया कि गोताखोर तलाश कर रहे हैं. लेकिन अब तक शव नहीं मिले हैं. कल सुबह से एसडीआरएफ की टीम तलाशी कार्य में जुटेगी.