मुजफ्फरपुर: जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की क्षमता में इजाफा करने की तैयारी शुरू हो गई है. अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड पर लगाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल अस्पताल में 110 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है.
ये भी पढ़े: DRDO के कोविड केयर हॉस्पिटल को चालू करने की मांग, सांसद वीणा देवी ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
अस्पताल का निरीक्षण
जिले में कोरोना मरीरों की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर अब एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड की क्षमता को बढ़ाने की पहल शुरू हो गई है. राज्य सरकार से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार और सिविल सर्जन डॉ. एस. के. चौधरी ने शनिवार को एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे कोविड इकाई के साथ-साथ अस्पताल की क्षमता का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़े: कोरोना संक्रमण ने बढ़ाया सब्जी किसानों का दर्द, नहीं मिल पा रही लागत
मरीजों के बारे में ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान में डीएम प्रणव कुमार ने कोविड से ग्रस्त मरीजों के इलाज को लेकर एसकेएमसीएच के अधीक्षक से जानकारी भी ली गई. निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर अब कोविड वार्ड में बेड की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.
इसके तहत अब एसकेएमसीएच में अब कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड अतिरिक्त बढ़ाया जा रहा है. फिलहाल अस्पताल में 110 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है.