मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बनाये जा रहे एप्रोच पथ बनौधा के पास एक अज्ञात हाईवा ने 23 वर्षीय बनौधा गांव के रहने वाले मोहम्मद समीर उर्फ बबलू को कुचलकर मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर ही बबलू की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में चालक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो की लूट
ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी और जमालपुर के सीआई घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बनौधा गांव से हाईवा निकलकर सड़क पर आ गया और इसे कुचलते हुए तेजी से मुंगेर पूरबसराय की ओर भाग खड़ा हुआ. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और सरकारी प्रावधान के अनुसार युवक के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा.
पुलिस हाईवा चालक की तलाश में जुटी
जमालपुर के सीआई ने बताया कि हाईवा किसका था यह पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था.