ETV Bharat / state

कैमूर: परिवार को बचाने के लिए बेटी ने लहराया देसी कट्टा, वीडियो वायरल - munger video viral news

जमीन विवाद में परिवार को बचाने के लिए लड़की ने कट्टा लहराया. जिसका वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

Viral video of girl waving desi katta to save family in Munger
दिलनवाज अहमद, एसपी, कैमूर
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:48 AM IST

कैमूर: जिले में एक लड़की के कट्टा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव का है. लड़की ने कट्टा जमीन विवाद में अपने परिवार की रक्षा के लिए लहराया है.

गांव की बेटी का वीडियो जिले में तेजी से वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर एक लोडेड देसी कट्टा और एक राइफल भी बरामद किया है.

Viral video of girl waving desi katta to save family in Munger
जमीन विवाद में परिवार को बचाने के लिए लड़की ने लहराया कट्टा

जमीन को लेकर विवाद में लड़की ने लहराया कट्टा-एसपी

इस पूरे मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ये घटना बीते 21 मई का है. मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव में एक पटीदार की ओर से मिट्टी कटाई की जा रही थी, तभी दूसरे ने मना किया. फिर देखते देखते दोनों पटीदारों में जमकर लाठी-डंडा चलने लगा. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, इस लड़की ने अपने परिवार को पिटता देखा तो बचाने के लिए हथियार लहराते हुए घर बाहर निकली थी. लड़की का सत्यापन कर उसे गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई की जा रही है.

Viral video of girl waving desi katta to save family in Munger
कट्टा लहराती लड़की का विडियो वायरल

'परिवार को बचाने के लिए लहराया कट्टा'
इसके साथ ही एसपी ने बताया कि लड़की का नाम निरंजनी कुमारी है. जिसका देसी कट्टा के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. निरंजनी कुमारी वाराणसी के बीएचयू में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है. वहीं, निरंजनी ने पुलिस को बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, उस जमीन को कोर्ट ने उसके दादा के नाम किया है. जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. कई बार समझौता भी हुआ फिर भी लोग विवाद कर रहे थे. इसी कारण से परिवार को बचाने के लिए ये करना पड़ा.

कैमूर: जिले में एक लड़की के कट्टा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव का है. लड़की ने कट्टा जमीन विवाद में अपने परिवार की रक्षा के लिए लहराया है.

गांव की बेटी का वीडियो जिले में तेजी से वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर एक लोडेड देसी कट्टा और एक राइफल भी बरामद किया है.

Viral video of girl waving desi katta to save family in Munger
जमीन विवाद में परिवार को बचाने के लिए लड़की ने लहराया कट्टा

जमीन को लेकर विवाद में लड़की ने लहराया कट्टा-एसपी

इस पूरे मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ये घटना बीते 21 मई का है. मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव में एक पटीदार की ओर से मिट्टी कटाई की जा रही थी, तभी दूसरे ने मना किया. फिर देखते देखते दोनों पटीदारों में जमकर लाठी-डंडा चलने लगा. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, इस लड़की ने अपने परिवार को पिटता देखा तो बचाने के लिए हथियार लहराते हुए घर बाहर निकली थी. लड़की का सत्यापन कर उसे गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई की जा रही है.

Viral video of girl waving desi katta to save family in Munger
कट्टा लहराती लड़की का विडियो वायरल

'परिवार को बचाने के लिए लहराया कट्टा'
इसके साथ ही एसपी ने बताया कि लड़की का नाम निरंजनी कुमारी है. जिसका देसी कट्टा के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. निरंजनी कुमारी वाराणसी के बीएचयू में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है. वहीं, निरंजनी ने पुलिस को बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, उस जमीन को कोर्ट ने उसके दादा के नाम किया है. जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. कई बार समझौता भी हुआ फिर भी लोग विवाद कर रहे थे. इसी कारण से परिवार को बचाने के लिए ये करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.