कैमूर: जिले में एक लड़की के कट्टा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव का है. लड़की ने कट्टा जमीन विवाद में अपने परिवार की रक्षा के लिए लहराया है.
गांव की बेटी का वीडियो जिले में तेजी से वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर एक लोडेड देसी कट्टा और एक राइफल भी बरामद किया है.
जमीन को लेकर विवाद में लड़की ने लहराया कट्टा-एसपी
इस पूरे मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ये घटना बीते 21 मई का है. मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव में एक पटीदार की ओर से मिट्टी कटाई की जा रही थी, तभी दूसरे ने मना किया. फिर देखते देखते दोनों पटीदारों में जमकर लाठी-डंडा चलने लगा. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, इस लड़की ने अपने परिवार को पिटता देखा तो बचाने के लिए हथियार लहराते हुए घर बाहर निकली थी. लड़की का सत्यापन कर उसे गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई की जा रही है.
'परिवार को बचाने के लिए लहराया कट्टा'
इसके साथ ही एसपी ने बताया कि लड़की का नाम निरंजनी कुमारी है. जिसका देसी कट्टा के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. निरंजनी कुमारी वाराणसी के बीएचयू में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है. वहीं, निरंजनी ने पुलिस को बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, उस जमीन को कोर्ट ने उसके दादा के नाम किया है. जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. कई बार समझौता भी हुआ फिर भी लोग विवाद कर रहे थे. इसी कारण से परिवार को बचाने के लिए ये करना पड़ा.