ETV Bharat / state

मुंगेर: सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, बैंक से पैसा निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं लोग - मुंगेर ताजा खबर

मुंगेर में जन धन खाता से पैसे निकालने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान तक नहीं रख रहे हैं. लोग बैंकों से पैसा निकालने के लिए भीड़ इकठ्ठा कर रहे हैं और कोरोना को दावत दे रहे हैं.

munger
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:04 PM IST

मुंगेर: बिहार का मुंगेर जिला कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट कहा जा रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन लोग इसके उलट काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना के महज 500 रुपये के लिए लोग संक्रमित होने का खतरा मोल रहे हैं. बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस को खत्म कर भीड़ इकठ्ठा कर रह रहे हैं. हालांकि बैंक की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि लाइन में दूरी बनाकर खड़े रहें. लेकिन, लोगों इन बातों से अंजान हैं.

दरअसल कोरोना संक्रमण काल में गरीब लोगों की हो रही परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीबों के जन धन योजना वाले खाते में 500 रुपये की मदद राशि भेजी है. इस राशि को निकालने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. सुबह होते ही विभिन्न बैंकों के बाहर खाताधारक अपने पैसे निकालने के लिए लंबी कतार बना लेते हैं. कतार में लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन तक नहीं करते हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पैसे निकालने में लगे हैं.

munger
पैसा निकालने बैंक जाती महिलाएं

ग्राहकों ने दी जानकारी
ग्राहक शुभम पंडित ने कहा कि हम लोग लाइन में तो दूर दूर खड़े रहते हैं. लेकिन दूसरे लोग नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सोशल डिस्टेंस नहीं समझ पा रहे हैं. जबकि मुंगेर में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. दूसरी ग्राहक अंजुम आरा ने बताया कि संक्रमण का खतरा है, यह हम जानते हैं. लेकिन क्या कर सकते हैं? हमें भी पैसे निकालने की मजबूरी है. भीड़ है इसलिए लाइन में लगे हुए हैं. बता दें कि यदी गलती से भी कोई एक कोरोना मरीज लाइन में लगा हो तो अंजाम क्या हो सकता है, कल्पना कर सकते हैं.

munger
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

'सोशल डिस्टेंसिंग नहीं समझ रहे लोग'
बैंककर्मी सूरज सिंह कहते हैं कि मैं तो लोगों को लाइन में लगने के लिए बताता रहता हूं. लेकिन लोग नहीं मानते हैं. थोड़ी देर के लिए गार्ड सबको दूर-दूर खड़ा भी करवाता है. फिर सभी लोग लाइन में सट कर ही खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह तो लोगों को समझना चाहिए कि सोशल डिस्टेंस का पालन सबको करना है.

पेश है एक रिपोर्ट

इन बैंकों में लगती है भीड़
बता दें कि मुंगेर शहर के आंध्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के सामने रोजाना सुबह ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है. लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल तक नहीं रखते हैं.

मुंगेर: बिहार का मुंगेर जिला कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट कहा जा रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन लोग इसके उलट काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना के महज 500 रुपये के लिए लोग संक्रमित होने का खतरा मोल रहे हैं. बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस को खत्म कर भीड़ इकठ्ठा कर रह रहे हैं. हालांकि बैंक की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि लाइन में दूरी बनाकर खड़े रहें. लेकिन, लोगों इन बातों से अंजान हैं.

दरअसल कोरोना संक्रमण काल में गरीब लोगों की हो रही परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीबों के जन धन योजना वाले खाते में 500 रुपये की मदद राशि भेजी है. इस राशि को निकालने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. सुबह होते ही विभिन्न बैंकों के बाहर खाताधारक अपने पैसे निकालने के लिए लंबी कतार बना लेते हैं. कतार में लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन तक नहीं करते हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पैसे निकालने में लगे हैं.

munger
पैसा निकालने बैंक जाती महिलाएं

ग्राहकों ने दी जानकारी
ग्राहक शुभम पंडित ने कहा कि हम लोग लाइन में तो दूर दूर खड़े रहते हैं. लेकिन दूसरे लोग नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सोशल डिस्टेंस नहीं समझ पा रहे हैं. जबकि मुंगेर में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. दूसरी ग्राहक अंजुम आरा ने बताया कि संक्रमण का खतरा है, यह हम जानते हैं. लेकिन क्या कर सकते हैं? हमें भी पैसे निकालने की मजबूरी है. भीड़ है इसलिए लाइन में लगे हुए हैं. बता दें कि यदी गलती से भी कोई एक कोरोना मरीज लाइन में लगा हो तो अंजाम क्या हो सकता है, कल्पना कर सकते हैं.

munger
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

'सोशल डिस्टेंसिंग नहीं समझ रहे लोग'
बैंककर्मी सूरज सिंह कहते हैं कि मैं तो लोगों को लाइन में लगने के लिए बताता रहता हूं. लेकिन लोग नहीं मानते हैं. थोड़ी देर के लिए गार्ड सबको दूर-दूर खड़ा भी करवाता है. फिर सभी लोग लाइन में सट कर ही खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह तो लोगों को समझना चाहिए कि सोशल डिस्टेंस का पालन सबको करना है.

पेश है एक रिपोर्ट

इन बैंकों में लगती है भीड़
बता दें कि मुंगेर शहर के आंध्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के सामने रोजाना सुबह ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है. लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल तक नहीं रखते हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.