ETV Bharat / state

ग्रामीणों का वोटिंग से इनकार, बोले- बूथ नहीं तो वोट नहीं

गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है.

गांववालों ने किया वोट का बहिष्कार
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 1:18 PM IST

मुंगेरः जमुई लोकसभा क्षेत्र से मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.

इस बार गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है. इस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है.

गांववालों ने किया वोट का बहिष्कार

बूथ जगह बदलने से ग्रामीण नाराज

ग्रामीणों का कहना है कि यहां तकरीबन 1952 से मंगनिया तरी स्कूल में ही वोट डालने के लिए बूथ बनाया जाता था. लेकिन इस गांव के मुखिया और स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र के तहत यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमिटर दूर भेज दिया. यही कारण है कि इस बार कोई भी ग्रामीण वोट नहीं दे रहे हैं.

वोटरों की संख्या तकरीबन 3600

बता दें कि इस बूथ पर वोटरों की संख्या तकरीबन 3600 है. ऐसे में ये तो तय है कि इतने लोगों के वोट बहिष्कार करने पर प्रत्याशियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

मुंगेरः जमुई लोकसभा क्षेत्र से मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.

इस बार गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है. इस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है.

गांववालों ने किया वोट का बहिष्कार

बूथ जगह बदलने से ग्रामीण नाराज

ग्रामीणों का कहना है कि यहां तकरीबन 1952 से मंगनिया तरी स्कूल में ही वोट डालने के लिए बूथ बनाया जाता था. लेकिन इस गांव के मुखिया और स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र के तहत यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमिटर दूर भेज दिया. यही कारण है कि इस बार कोई भी ग्रामीण वोट नहीं दे रहे हैं.

वोटरों की संख्या तकरीबन 3600

बता दें कि इस बूथ पर वोटरों की संख्या तकरीबन 3600 है. ऐसे में ये तो तय है कि इतने लोगों के वोट बहिष्कार करने पर प्रत्याशियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
11,4,2019
वोट बहिष्कार ।
जमुई लोकसभा छेत्र से मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा छेत्र में आज मतदान है जिसमे सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का अधिकार कर रहे है मगर नक्सल प्रभावित छेत्र गंगटा पंचायत के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया और अपने गांव के एक भी ग्रामीण वोट नही डाले किउंकि इनका गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था पहले होती रही है मगर इस बार इंहा से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा दे दिया गया है जिस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कते होती है ,ग्रामीणों का कहना है कि यहां तकरिवान 1952 से मंगनिया तरी स्कूल में ही वोट डालने यानी बूथ होता रहा है मगर मुखिया और अस्थानिय बिधायक ने सडयंत्र के तहत इहा से बूथों को हटा कर चार किलोमित दूर भेज दिया गया जिसकारण हम सभी ग्रामीणों को वहां जाने में दिक्कते है जिस कारण इस बार हमलोग वोट का बहिष्कार किए है इस बूथों पर वोटरों की संख्या तकरीबन3600 वोटर है मगर यह वोट किन पार्टी को नुकसान और किन पार्टी को लाभ होगा यह तो आने बल वक्त बतायेगा।
बाईट-ग्रामीण
बाईट-ग्रामीण।
पीटीसी-मनीष कुमार।


Body:वोट बहिष्कार जी हां आज जमुई लोकसभा छेत्र के तारापुर विधानसभा छेत्र में मुंगेर जिला के गंगटा पंचायत मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार और एक भी ग्रामीण आमने मताधिकार का प्रयोग नही किए।ग्रामीणों में है आक्रोश।


Conclusion:वोट बहिष्कार जी हां आज जमुई लोकसभा छेत्र के तारापुर विधानसभा छेत्र में मुंगेर जिला के गंगटा पंचायत मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार और एक भी ग्रामीण आमने मताधिकार का प्रयोग नही किए।ग्रामीणों में है आक्रोश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.