मुंगेरः जमुई लोकसभा क्षेत्र से मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मंगनिया तरी गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.
इस बार गांव के एक भी ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे. क्योंकि इससे पहले इसी गांव के ही स्कूल में वोट की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमीटर दूर राय टोला मिल्की बनहहरा में दे दिया गया है. इस कारण वहां जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है.
बूथ जगह बदलने से ग्रामीण नाराज
ग्रामीणों का कहना है कि यहां तकरीबन 1952 से मंगनिया तरी स्कूल में ही वोट डालने के लिए बूथ बनाया जाता था. लेकिन इस गांव के मुखिया और स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र के तहत यहां से बूथों को हटा कर चार किलोमिटर दूर भेज दिया. यही कारण है कि इस बार कोई भी ग्रामीण वोट नहीं दे रहे हैं.
वोटरों की संख्या तकरीबन 3600
बता दें कि इस बूथ पर वोटरों की संख्या तकरीबन 3600 है. ऐसे में ये तो तय है कि इतने लोगों के वोट बहिष्कार करने पर प्रत्याशियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.