मुंगेर: लॉकडाउन के बावजूद जिले के बाजारों में काफी भीड़ रहती है. लोग बेवजह सड़कों पर नजर आते हैं. बिना परमिशन लिए लग्जरी गाड़ी निकालकर सड़कों पर घूमते हैं. मुंगेर पुलिस अब इनसे और सख्ती से निपटेगी. एसपी ने सभी थानों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि सड़क पर बेवजह मोटरसाइकिल से घूमने वालों की खैर नहीं होगी. उनकी गाड़ी जब्त होगी और जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
एक ही इलाके में 13 लोग पॉजिटिव
जिले के जमालपुर प्रखंड के सदर बाजार इलाके में 13 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना का चेन लगातार बढ़ता जा रहा है. एक जमाती के संपर्क में आने से 12 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. एक जमाती ने सबसे पहले अपने परिवार के 8 सदस्यों और एक पड़ोसी को संक्रमित कर दिया. इसके बाद 3 अन्य भी संक्रमित हो गए. प्रशासन ने सदर बाजार इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है.
जब्त किया जाएगा वाहन
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया है. साथ ही जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की बात बताते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया है.