मुंगेर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनगढ़ बांक में पुराने विवाद में केस उठाने से मना करने को लेकर गोतिया ने फायरिंग कर शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी
दो माह पूर्व 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में हुए मारपीट के केस को उठाने से मना करने पर गोतिया ने ही घर पर चढ़कर लगभग 20 राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें एक ही परिवार के दो युवक गंभीर रूप से हो गए हैं. इन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालात देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद घायल के परिजनों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
कंचनगढ़ निवासी मैं और आर्मी के जवान भाई अजय कुमार का 6 कट्ठा जमीन को लेकर अपने गोतिया जयराम यादव के साथ विवाद चल रहा है. 2 माह पूर्व नवंबर में जयराम यादव ने आर्मी के जवान अजय कुमार के साथ मार-पीटकर पैर तोड़ दिया था. उस समय आर्मी जवान अजय कुमार ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसका केस उठाने का दबाव बार-बार जयराम यादव मुझे और अजय यादव मेरे भाई के परिवार को दिया जा रहा था. -सीजन यादव, घायल के पिता
घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग
इस विवाद को लेकर बीती रात जयराम यादव, पिंटू यादव और प्रिंस कुमार सहित करीब 10 लोग सीजन के घर पहुंच गए. इस दौरान वे लोग चारों ओर से फायरिंग करने लगे. जिसमें गोली का छर्रा लगने से सीजन यादव के 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार और उनका 26 वर्षीय भांजा मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
20 से 25 राउंड फायरिंग
सीजन यादव ने बताया कि जयराम यादव सहित अन्य लोगों ने उनके घर पर लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग किया. जिसमें करण कुमार की गर्दन के पास गोली का छर्रा लगा है. जबकि उसके भांजे मिथुन कुमार के पैर हाथ और कमर के पास छर्रा लगा है. सीजन ने बताया कि उसका भांजा बचपन से ही नानी घर में ही रहता है. जबकि उसकी मां और पिता बांका जिले के तलेया नवटोलिया में रहते हैं.