मुंगेर: शराब तस्करों के साथ सांठगांठ करने और गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस हिरासत से मुक्त करने के आरोप में मुंगेर पुलिस ने धराहरा पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर रामशरण यादव को गिरफ्तार किया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि दो दिन पहले सब इंस्पेक्टर रामशरण यादव ने एक शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन सब इंस्पेक्टर ने शराब तस्कर को पुलिस हिरासत से मुक्त कर दिया. जब्त शराब को सहयोगी रविंदर यादव के घर छुपा कर रख दिया. मामला संज्ञान में आते ही जांच करने आदेश दिया.
मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर पुलिस को सूचना थी कि एसआई रामशरण यादव की शराब माफिया के साथ सांठगांठ है. वो शराब के साथ पकड़े गए माफिया को छोड़ देते हैं. दो दिन पहले 5 लीटर देसी शराब के साथ पकड़े गए युवकों एसआई ने छोड़ दिया. रिश्वत के पूरे पैसे नहीं मिलने पर उसके पास से मिले शराब और उसका मोबाइल भी गिरवी रख लिया था. जांच में ये बात सामने आ गई. पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के आदेश पर धरहरा थाना में सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर के मददगार दरोगा रामशरण यादव को गिरफ्तार किया गया.
पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल
बता दें कि पहले भी खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुलुक टांड में पुलिस ने पप्पू शाह से आबकारी विभाग का नाम पदाधिकारी बन कर रखने के मामला प्रकाश में आया था. जांच में खड़गपुर थाना में पदस्थापित जिला पुलिस बल के हवलदार, 2 पुलिस जवान , चौकीदार और चालक संदीप को संलिप्त पाया गया था. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, एसपी लिपी सिंह ने दोनों ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.