मुंगेरः तारापुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव (By Election) में आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुंगेर दौरे पर थे. इस दौरान कुमरसार मैदान में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बातों ही बातों में यह साफ कर दिया कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार आने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है. डॉक्टरों ने उन्हें मना किया है. उनके स्वास्थ्य के प्रति सभी लोग चिंतित हैं.
ये भी पढ़ेंः तारापुर उपचुनाव में प्रचार कर आज पटना लौटेंगे तेजस्वी यादव
तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार में उतरे राजद नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. हालांकि वो आप लोगों के बीच आने के बड़े इच्छुक थे.
बता दें कि लालू यादव भले ही बिहार में चुनावी सभा में शिरकत नहीं कर पा रहे लेकिन तेजस्वी यादव ने खुद कमान संभाल रखी है. वो लगातार पंचायत में ही कार्यकर्ता के यहां रुककर गांव-गांव जाकर कैंपेन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे चार दिवसीय प्रचार यात्रा के दौरान तारापुर आए. जहां वे 16 अक्टूबर की रात तारापुर के असरगंज के मकवा में रहे. 17 को हवेली खड़गपुर और 18 अक्टूबर को संग्रामपुर में कार्यकर्ता के घर रात्रि विश्राम किया.
ये भी पढ़ेंः कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने मुंगेर के अलग-अलग प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 1 दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया. एक सौ से अधिक गांवों का दौरा किया. तेजस्वी यादव के साथ शक्ति सिंह यादव सहित कई विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव रहे.