मुंगेर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए सर्वे कार्य किए जाएंगे. यह कार्य शनिवार से शुरू होगा. नगर निगम के सभी वार्ड का सर्वे कार्य 5 दिनों में पूरा कर डीएम को सौपना हैं.
बता दें कि इस सर्वे कार्य में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, एएनएम और टैक्स दरोगा को लगाया गया है. यह सर्वे कार्य छह हजार घरों में किया जाएगा.
5 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश
बताया जात है कि सर्वे टीम हरेक घर में जाकर लोगों से पूछताछ करेगी. जिसमें बाहर से आने वाले लोगों के बारे में विशेष जानकारी इकट्ठा की जाएगी. टीम इंचार्ज राकेश गुप्ता ने बताया कि यह टीमें पोलियो के माइक्रो प्लान के अनुसार तैयार की गई है. सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर विहित प्रपत्र जो उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं . उसे भरकर नगर निगम कार्यालय में 5 दिनों के अंदर जमा करना है.
स्वास्थ्य की होगी जांच
सर्वे कार्यों का पर्यवेक्षण 17 सेक्टर प्रभारी की ओर से किया जाएगा. यह टीम सर्वे के दौरान किसी भी व्यक्ति में सर्दी, बुखार, सिर दर्द, खांसी या अन्य किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को अगर देखती है. तो तत्काल सेक्टर टीम को सूचित करेगी उसके बाद सेक्टर में प्रतिनियुक्त एएनएम संबंधित के स्वास्थ्य की जांच करवाएगी.