मुंगेर: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जिले के कई छात्र राजस्थान के कोटा में फंस गए. वहीं केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद कोटा से छात्रों के वापस आने का सिलसिला शुरु हो गया है. सोमवार को जिला प्रशासन की 9 बसों से 188 स्टूडेंट्स को बरौनी से मुंगेर लाया गया. सभी छात्रों का जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने गुलाब का फूल देकर हौसला अफजाई करते हुए स्वागत किया. सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
बसों से सभी स्टूडेंट्स को सदर प्रखंड स्थित आदिवासी छात्रावास लाया गया. कोटा से विद्यार्थियों के आने पर डीएम राजेश मीना ने खुद छात्रावास पहुंचकर विद्यार्थियों का हाल जाना. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. डीएम ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में ये बच्चे घर लौटे हैं. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा घर भेज दिया गया है.
बोले छात्र एवं अभिभावक
कोटा से लौटे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रायसर के निवासी छात्र सूरज कुमार ने कहा कि हम लोग काफी परेशान थे. इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि हम घर वापस आ गए. वहीं छात्र की मां सुनीता देवी ने कहा कि बच्चा हमारा बाहर फंसा था. हमारा किसी काम में मन नहीं लगता था. सरकार के रवैये से हम लोग काफी परेशान थे. अब बच्चा घर आ गया तो हम काफी खुश हैं. इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं.
छात्रों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
कोटा से आए विद्यार्थियों का छात्रावास परिसर में भोजन करवाने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन में रहने के दिशा निर्देश दिए गए. हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया. साथ ही शपथ पत्र भरवाकर 14 दिनों के लिए घर पर ही रहने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.