ETV Bharat / state

मुंगेर: असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं लोग, प्रशासन का करें सहयोग- लिपि सिंह - कोरोना, कोरोना टेस्ट

मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शरारतपूर्ण तत्वों के बहकावे में न आएं. कोरोना को लेकर सजग और सुरक्षित रहें.

मुंगेर की एसपी लिपि सिंह
मुंगेर की एसपी लिपि सिंह
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 7:47 PM IST

मुंगेर: कासिम बाजार थाना इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी गई शरारतपूर्ण घटना के बाद एसपी लिपि सिंह ने आमजनों से सहयोग की मांग की है. एसपी ने कहा है कि कोई भी बाहर से आया हो तो इसकी जानकारी तुरंत निकटतम थाने को दें. साथ ही मेडिकल की टीम जांच के लिए पहुंचे तो स्वेच्छा से बाहर आएं. उन्होंने आशवस्त करते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं करेगी. साथ ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

पुलिस पर पथराव

उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना इलाके में हुई घटना असामाजिक तत्वों द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से अंजाम दी गई थी. स्थानीय लोगों से अपील है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें. पुलिस और प्रशासन के काम में बाधा खड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कासिम बाजार इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 प्रावधानों के तहत परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन बेहद जरूरी था. प्रशासन और पुलिस टीम मेडिकल टीम इसी कार्य में गई थी. असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों को भड़का कर और प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाकर पथराव कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

हमले में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त

उन्होंने बताया कि पथराव में पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई है. घटना में शामिल दोषियों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल चार असामाजिक तत्वों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि 100 अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं. पुलिस की अपील है कि स्थानीय लोग असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें. कोविड-19 प्रावधानों के तहत यदि किसी व्यक्ति की स्वाभाविक मौत भी होती है तो निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही आवश्यक कार्रवाई की जानी है.

बनें जिम्मेदार नागरिक

बता दें कि हजरतगंज गली संख्या 15 में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लिहाजा, प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मृतक बच्ची के परिवार को आइसोलेट करने गई थी. इसके बाद पुलिस पर हमला किया गया. आम लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आएं और अफवाह के शिकार न बनें. मुंगेर पुलिस हर उपद्रवी और असामाजिक तत्व की गतिविधि पर निगरानी कर रही है. हर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था है. यहां रखे जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

मुंगेर: कासिम बाजार थाना इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी गई शरारतपूर्ण घटना के बाद एसपी लिपि सिंह ने आमजनों से सहयोग की मांग की है. एसपी ने कहा है कि कोई भी बाहर से आया हो तो इसकी जानकारी तुरंत निकटतम थाने को दें. साथ ही मेडिकल की टीम जांच के लिए पहुंचे तो स्वेच्छा से बाहर आएं. उन्होंने आशवस्त करते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं करेगी. साथ ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

पुलिस पर पथराव

उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना इलाके में हुई घटना असामाजिक तत्वों द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से अंजाम दी गई थी. स्थानीय लोगों से अपील है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें. पुलिस और प्रशासन के काम में बाधा खड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कासिम बाजार इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 प्रावधानों के तहत परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन बेहद जरूरी था. प्रशासन और पुलिस टीम मेडिकल टीम इसी कार्य में गई थी. असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों को भड़का कर और प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाकर पथराव कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

हमले में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त

उन्होंने बताया कि पथराव में पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई है. घटना में शामिल दोषियों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल चार असामाजिक तत्वों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि 100 अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं. पुलिस की अपील है कि स्थानीय लोग असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें. कोविड-19 प्रावधानों के तहत यदि किसी व्यक्ति की स्वाभाविक मौत भी होती है तो निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही आवश्यक कार्रवाई की जानी है.

बनें जिम्मेदार नागरिक

बता दें कि हजरतगंज गली संख्या 15 में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लिहाजा, प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मृतक बच्ची के परिवार को आइसोलेट करने गई थी. इसके बाद पुलिस पर हमला किया गया. आम लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आएं और अफवाह के शिकार न बनें. मुंगेर पुलिस हर उपद्रवी और असामाजिक तत्व की गतिविधि पर निगरानी कर रही है. हर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था है. यहां रखे जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated : Apr 2, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.