मुंगेर: जमालपुर और एशिया का पहला रेल कारखाना इस क्षेत्र के आर्थिक स्रोत का सबसे बड़ा माध्यम है. लेकिन इसकी बदहाल स्थिति पर जिले की जनता में आक्रोश है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान रेल कारखाने का विकास नहीं होने पर चिंता जताई.
सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार ने कारखाना के भविष्य के साथ छेड़छाड़ कर इसे छोटी इकाई में तब्दील करने का षडयंत्र कर रही है. समाजवादी पार्टी से कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
सपा जिलाध्यक्ष की लोगों से अपील
पप्पू यादव ने क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य में समान गठबंधन की सरकार है. लेकिन यह सरकार जमालपुर रेल कारखाना के विकास के लिए क्या कदम उठा रही है, यह सवाल क्षेत्र के मंत्री और सांसद से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में कारखाना के विकास को मुद्दा बना इस कारखाने के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नेताओं को करारा जवाब देना चाहिए. नहीं तो जमालपुर कारखाना के ढहते भविष्य का जिम्मेदार इस क्षेत्र की जनता होगी.
पीएम मोदी को लिखा खत
सपा जिला अध्यक्ष ने इससे संबंधित पत्र प्रधानमंत्री और रेल मंत्री, इसके अलावा साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भेज कारखाना के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. साथ ही कहा कि एक सोची समझी राजनीति के तहत कारखाना के अंदर के माहौल को खराब किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 15 सालों से विकास का सब्जबाग दिखाने वाले मुख्यमंत्री इस आपदा के समय मौनी बाबा की भूमिका में हैं. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को हालात से जूझने के लिए छोड़ लालू यादव के भुत से डरा चुनाव में जाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन परिवर्तन समय की मांग है. इसलिए किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान को इस सरकार को उखाड़ फेंकने का अपने नैतिक दायित्वों का पालन करना चाहिए.
शामिल रहे लोग
बता दें कि इस दौरा के क्रम में पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, जमालपुर नगर मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर ,शंभू शंकर, सत्यजीत पासवान, सुमित कुमार, गुंजन यादव, सहित अन्य लोग साथ थे.