मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चंद पैसों के लिए एक कलयुगी बेटे ने पिता की जान ले ली. जिला के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर (Crime In Munger) में रिटायर्ड रेलकर्मी रामरूप यादव के पेंशन की (Son Killed His Father For Pension In Munger) राशि के लिए उसके छोटे बेटे ने उन्हें छत से धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. रामरूप यादव के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई और मां पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- परदेसी पति से फोन पर हुई नोकझोंक तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी
बताया जाता है कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले राधेश्याम यादव ने अपने 72 वर्षीय पिता रामरूप यादव को पेंशन की राशि नहीं मिलने पर छत से धक्का देकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र महादेव यादव ने बताया कि, हम तीन भाइयों में सबसे बड़ा मैं, दूसरा रंजन कुमार और सबसे छोटा राधेश्याम यादव हैं. पिताजी जमालपुर रेल कारखाना से अवकाश प्राप्त रेलकर्मी थे. वो 2012 में जमालपुर रेल कारखाना से सेवानिवृत्त हुए थे.
रिटायरमेंट के बाद उन्हें 31 हजार रुपए पेंशन मिलता था. इसी पेंशन की राशि को लेकर मेरा छोटा भाई हमेशा पिताजी के साथ लड़ाई करता था. इसको लेकर थाना स्तर पर सुलह भी करवायी गई थी, लेकिन मेरे छोटे भाई ने पिता को छत से धक्का देकर मार डाला.
वहीं, मृतक के पुत्र महादेव यादव ने बताया कि, बुधवार की सुबह जब पिताजी स्नान कर रहे थे तभी मेरा छोटा भाई राधेश्याम, मेरी मां मेरे कमरे में आई और पिताजी के साथ लड़ाई करने लगी. मेरा छोटा भाई पेंशन की राशि की मांग कर रहा था तो पिताजी ने साफ-साफ कहा कि अभी पैसों का काम है, बाद में बात करूंगा. जिसके बाद पिताजी सूर्य देव को जल चढ़ाने छत पर चले गए लेकिन मेरा भाई और मेरी मां पिताजी के पीछे छत पर चढ़कर हंगामा करने लगे.
पिताजी ने कहा कि, पैसे बाद में दूंगा ये सुनते ही मेरा छोटे भाई ने उन्हें छत से धक्का दे दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस संबंध में ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने कहा कि, घटना की सूचना मिली जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही, लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, पड़ोसियों पर लगा आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP