मुंगेर: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी के तहत रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मुंगेर जिले में पहुंचे. इस दौरान मुंगेर परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में एनडीए गठबंधन ने बिहार में बेहतर कार्य किए हैं.
एनडीए को मिलेगा स्पष्ट बहुमत- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने एनडीए के द्वारा पिछले 15 वर्षो के शासनकाल में किए गए विकास कार्य का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता विकास को पसंद कर रही है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलेगी.
अल्पसंख्यक जनसंवाद कार्यक्रम में बोले शाहनवाज
वहीं, पत्रकार सम्मेलन के बाद शहनवाज हुसैन मुंगेर जैन धर्मशाला में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता भाजपा के लिए तुरूप का इक्का साबित होंगे, साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं.
नेत्र जांच शिविर में पहुंचे शहनवाज
जनसंवाद कार्यक्रम के बाद शाहनवाज हुसैन सदर प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी के महादेवपुर मैदान में आयोजित नेत्र जांच शिविर और मुफ्त चश्मा वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा आम आदमी की पार्टी है, जहां सभी की बात सुनी जाती है. वहीं, मौके पर 50 से अधिक लोगों को मुफ्त नेत्र जांच कर चश्मों का वितरण किया गया. इसके बाद शाहनवाज हुसैन का काफिला सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हो गया.