मुंगेर (जमालपुर): रेलवे में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के आरपीएफ सभागार में सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने आरपीएफ पदाधिकारी सहित जवानों के साथ परिचर्चा के साथ सुझाव मांगे. साथ ही उन्होंने बैठक में ड्यूटी के प्रति कर्तव्यों को अनुशासित होकर काम करते हुए रेल यात्रियों से दोस्ताना व्यवहार सहित रेल संपत्ति की सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: महीनों से अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण, जर्जर सड़क पर चलना भी मुश्किल
मौके पर उपस्थित आरपीएफ के पदाधिकारी और जवानों को संबोधित करते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं जवानों को अपने ड्यूटी के प्रति गंभीर होना चाहिए. कार्य में किसी प्रकार की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सभी अधिकारी और जवानों ने निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया है. इस कार्य को बेहतर अंजाम देने की आज भी उतनी ही जरूरत है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्न पत्र देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे
उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों से हमारे जवानों का अच्छा संवाद होना चाहिए. अगर किसी प्रकार से भी किसी प्रकार की परेशानियां हो जाती है तो उसे ट्रेनों में हर हाल में मदद करनी चाहिए. हम सभी पदाधिकारी और जवानों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाएं. रेल मंत्रालय ट्रेनों के परिचालन की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. इस दौरान ट्रेनों में भीड़-भाड़ की संभावना अधिक होगी. जिसके लिए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है.