मुंगेर(जमालपुर): शहर के जुबली बेल चौक पर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने सामूहिक उपवास रखा. प्रदर्शनकारी रेल कारखाना को डीजल शेड से इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, निजीकरण से रेलवे को मुक्त कराने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना सहित रेल से जुड़े अन्य मांगों को लेकर सरकार केेेे खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये दल रहे शामिल
बता दें कि सामूहिक उपवास विरोध कार्यक्रम में राजद, सपा, सीपीआई, लोजपा, रालोसपा और भाकपा माले समेत कई अन्य संगठन शामिल थे. सामूहिक उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के वरीय नेता अशोक सिंह और संचालन मोर्चा के सह संयोजक कन्हैया सिंह ने किया.
रघुवंश प्रसाद को किया याद
सामूहिक उपवास पर बैठने से पूर्व मोर्चा के नेताओं ने समाजवादी योद्धा पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर मंच के नेताओं ने कहा कि रघुवंश बाबू समाजवादी विचारधारा के अंतिम चिराग थे.
मोदी सरकार पर बोला हमला
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कामरेड अशोक सिह ने कहा कि केंद्र सरकार की अपरिपक्व सोच और अदूरदर्शिता नीतियों के कारण आज देश का हर वर्ग त्राहिमाम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों का निजीकरण भी इसी का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों केे कारण देश की संपदा पूंजीपतियों के हाथोंं मे जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति केेेे खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा.
‘क्षेत्र को उजाड़ा जा रहा’
वहीं, मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत क्षेत्र को उजाड़ने की साजिश हो रही है. इसके लिए केंद्र सरकार तो दोषी हैं, बिहार सरकार भी गुनहगार है. उन्होंने कहा कि डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील कर यहां इलेक्ट्रिक इंजन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वही उन्होंने कारखाना प्रबंधक को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा की एक पखवाड़े के अन्दर घेरा डालो, डेरा डालो आन्दोलन के तहत मोर्चा सीडब्ल्यूएम को माकुल जबाब दिया जाएगा. कार्यक्रम के उपरांत मोर्चा नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा.
दर्जनों प्रदर्शनकारी रहे मौजूद
उपवास स्थल पर सपा के उपाध्यक्ष विद्या किशोर, रामनाथ राय, मिथलेश यादव, नकुल यादव, मो आजम, रंजीत यादव, निरज यादव, मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशिष कुमार, संतोष राऊत, प्रहलाद साहु समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.