ETV Bharat / state

मुंगेर : विशेष अभियान में पुलिस ने 9 शराबी और तीन जुआरी को किया गिरफ्तार - Etv Bharat news

मुंगेर में पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार (Liquor Smugglers Arrested In Munger ) किया है. इनके पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई है. वहीं बरियारपुर थाना पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं तारापुर में 4 शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर 9 शराबी और तीन जुआरी को किया गिरफ्तार
मुंगेर 9 शराबी और तीन जुआरी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:17 PM IST

मुंगेर: बिहार के शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) पर है. बावजूद इसके राज्य में शराब बेचने और खरीदने का सिलसिला चालू है. उत्पाद थाना मुंगेर ने विशेष अभियान में जमालपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला मुंगरौड़ा जमालपुर के पास से शराब के नशे में 5 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बरियारपुर थाना पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. जबकि तारापुर में 4 शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी शराबियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर में भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने 5 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

शराबियों को भेजा जाएगा जेल : गिरफ्तार शराबियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय छेदी रजक का पुत्र शत्रुघ्न रंजन, जमालपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला फुल्का निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र शर्मा का पुत्र प्रदीप शर्मा,स्वर्गीय स्वामी पासवान का पुत्र राजकिशोर पासवान,स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद यादव का पुत्र सदानंद यादव,वलीपुर निवासी स्वर्गीय बिहारी ताँती का पुत्र अनंद गोपल शामिल है।सभी की गिरफ्तारी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा के समीप रेलवे सुरंग के पास से की गई है।सभी को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

बरियारपुर से तीन जुआरी पकड़ाया: जानकारी देते हुए बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के बरियारपुर थाना पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. मौके पर से पुलिस ने 380 रुपए नगद एवं एक प्लेइंग कार्ड के साथ जुआरियों को किया गिरफ्तार हैं. गिरफ्तार जुआरियों में बड़ेलबासा ग्राम पड़िया निवासी नरेश मंडल का पुत्र सतीश कुमार उर्फ ब्रजेश (17),बीजों मंडल का पुत्र धरम मंडल (36),लुखो मंडल का पुत्र पवन कुमार (19) शामिल है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर पुलिस ने शराब के नशे में चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तारापुर में चार शराबी को भेजा जेल : मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तारापुर पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध उर्दू चौक सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाकर 4 शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. नवादा गांव निवासी पवन चौधरी, सहरोय गोयरा निवासी मुनेश्वर सिंह,धोबिया पोखर निवासी अनिल कुमार मंडल,माधोडीह निवासी बिल्लू मलिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं धोबई गांव में अवैध बालू खनन मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहे निरंजन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है.

मुंगेर: बिहार के शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) पर है. बावजूद इसके राज्य में शराब बेचने और खरीदने का सिलसिला चालू है. उत्पाद थाना मुंगेर ने विशेष अभियान में जमालपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला मुंगरौड़ा जमालपुर के पास से शराब के नशे में 5 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बरियारपुर थाना पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. जबकि तारापुर में 4 शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी शराबियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर में भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने 5 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

शराबियों को भेजा जाएगा जेल : गिरफ्तार शराबियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय छेदी रजक का पुत्र शत्रुघ्न रंजन, जमालपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला फुल्का निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र शर्मा का पुत्र प्रदीप शर्मा,स्वर्गीय स्वामी पासवान का पुत्र राजकिशोर पासवान,स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद यादव का पुत्र सदानंद यादव,वलीपुर निवासी स्वर्गीय बिहारी ताँती का पुत्र अनंद गोपल शामिल है।सभी की गिरफ्तारी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा के समीप रेलवे सुरंग के पास से की गई है।सभी को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

बरियारपुर से तीन जुआरी पकड़ाया: जानकारी देते हुए बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के बरियारपुर थाना पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. मौके पर से पुलिस ने 380 रुपए नगद एवं एक प्लेइंग कार्ड के साथ जुआरियों को किया गिरफ्तार हैं. गिरफ्तार जुआरियों में बड़ेलबासा ग्राम पड़िया निवासी नरेश मंडल का पुत्र सतीश कुमार उर्फ ब्रजेश (17),बीजों मंडल का पुत्र धरम मंडल (36),लुखो मंडल का पुत्र पवन कुमार (19) शामिल है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर पुलिस ने शराब के नशे में चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तारापुर में चार शराबी को भेजा जेल : मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तारापुर पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध उर्दू चौक सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाकर 4 शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. नवादा गांव निवासी पवन चौधरी, सहरोय गोयरा निवासी मुनेश्वर सिंह,धोबिया पोखर निवासी अनिल कुमार मंडल,माधोडीह निवासी बिल्लू मलिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं धोबई गांव में अवैध बालू खनन मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहे निरंजन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.