मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में कुख्यात अपराधी पवन मंडल (Notorious criminal Pawan Mandal) के शार्प शूटर मनजीत मंडल (Sharpshooter Manjit Mandal) को कासिम बाजार थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मनजीत पर कासिम बाजार थाना में ही 13 से अधिक हत्या, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज है. मनजीत मंडल मुंगेर जिले के कुख्यात अपराधी के रूप में जाना जाता है.
पश्चिम बंगाल में रिशेतादर के घर छुपा शार्प शूटर: मनजीत मंडल गोलीबारी और पुलिस द्वारा दर्ज एक कांड में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि वह पश्चिम बंगाल में नानी के घर जाकर छुप गया है. मनजीत मंडल मुंगेर जिले के अंबे चौक के पास का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान कासिम बाजार थाना की पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार छोड़कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत पोखरिया थाना क्षेत्र के कोइरीटोला में छुपा बैठा है. इधर कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पोखरिया कोइरीटोला पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर मुंगेर ले आई.
इन दो अहम मामलों में था फरार: वहीं दूसरी ओर इस संबंध में मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने बताया कि मनजीत मंडल अपने सहयोगियों के साथ मई 2022 में सुनीता देवी के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के साथ ही कासिम बाजार थाना कांड में भी फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि मनजीत मंडल पर कासिम बाजार थाना में हत्या, लूट, रंगदारी, जमीन पर कब्जा सहित 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को 2 मामलों में उसकी तलाश थी जो अब पूरी हो गई.
पढ़ें-कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग